Saturday, April 5, 2025
- Advertisement -

वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए डिजिटल वित्तीय साक्षरता बहुत जरूरी

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: हकदर्शक नैसकॉम फाउन्डेशन द्वारा नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में चार दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गयी।

फाउन्डेशन की जिला समन्वयक रेणु शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए डिजिटल वित्तीय साक्षरता बहुत जरूरी है क्योंकि इसके माध्यम से कम समय में अधिक कार्य बिना समय और धन खर्च किये हो सकता है। उन्होंने डिजिटल वित्तीय साक्षरता के चार माड्यूल फाउन्डेशन, बेसिक, एडवांस तथा प्रवीण के बार में भी बच्चों को जानकारी दी।

डिजिटल एम्बेसडर सरिता और जूली ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति एवम् सुकन्या समृद्धि योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये इन योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम मीनू यादव ने अटल पेंशन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष की आयु में ही इस योजना को अंगीकृत कर लेना चाहिये तकि कम प्रीमियम जमा करनी पडे।

कालेज प्रधानाचार्य डॉ धनश्याम गुप्ता ने डिजिटल इंडिया के माध्यम से बताया कि बहुत ही सावधानी से इसका उपयोग करना चाहिए क्योंकि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी अर्थात थोडी सी लापरवाही के कारण हजारों लाखों रूपये का नुक्सान उठाना पड सकता है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम की घटनाओं से बचने के लिये सतर्कता व सजगता की अधिक आवश्यकता है। चार दिनों तक चलने वाले डिजिटल वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण में छात्रों ने बढ चढकर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर सुरेशचन्द्र कवटियाल, प्रमोद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, डॉ पारस कुमार, विजय कुमार, कुशमणि चौहान, अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, डॉ रजंना, नूतन, रूबी देवी, अमित कुमार, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, बृजपाल, अशोक कुमार, सुन्दर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Betel Leaves Remedies: पान के पत्ते के करें ये खास उपाय, जीवन में आ रही रूकावटें होंगी दूर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Kunal Kamra: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा तीसरा समन, एक बार फिर नही हुए हाजिर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img