Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliजिला संयुक्त अस्पताल में डीआरटीबी सेंटर का शुभारंभ

जिला संयुक्त अस्पताल में डीआरटीबी सेंटर का शुभारंभ

- Advertisement -
  • डीएम ने फीता काटकर किया डीआरटीबी का उद्घाटन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जिला संयुक्त चिकित्सालय में टीबी के सामान्य रोगियों के साथ-साथ एमडीआर रोगियों को भी उपचार मिल सकेगा। इसके लिए यहां डीआरटीबी सेंटर की शुरुआत की गई। बुधवार को डीआरटीबी सेंटर का शुभारंभ जिलाधिकारी जसजीत कौर ने फीता काटकर किया। अभी तक एमडीआर रोगियों को इलाज के लिए सहारनपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब एमडीआर रोगियों को भी जिले में ही उपचार मिल सकेगा।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि डीआरटीबी सेंटर खुलने से एमडीआर (मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट) रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी, जिससे जिले में ही बेहतर उपचार मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर उपचार मिलना चाहिए इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान जिलाािकारी ने डीआरटीबी सेंटर के पुरुष वार्ड और महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments