जनवाणी ब्यूरो |
बिनौली: ग्वालीखेडा के मां अंबा बालिका डिग्री कालेज एवं चौधरी दलीप सिंह इंटर कालेज के संयुक्त चार दिवसीय खेल महोत्सव का बुधवार को शुभारंभ हुआ। उदघाटन समारोह में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
कालेज की साक्षी, विशाखा, सलौनी, सिद्धि, सिमरन, रजनी, ज्योति, वंशिका, अंशु, निधि, आरती, अंजलि आदि छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नन्हीं सी परी, हरियाणवी नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भाव विभोर किया। इसके उपरांत समाजसेवी अरविंद ठेकेदार व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजयपाल सिंह तोमर व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया।
कबड्डी स्पर्धा के उदघाटन मुकाबले में कक्षा 12 की ए टीम ने बी टीम को 27-22 से हराया। प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने अतिथियों को शॉल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष कालूराम धामा, सुशील चौधरी, अमित धामा, रवि पंवार, डॉ. राजीव, डॉ. शबाना, निखिल चौधरी, मोहित, संदीप चौधरी, विपिन, रवि ठाकुर, प्रमोद, डॉ. प्रवीण, राजकुमार, सुरेशपाल प्रमुख, चाँदवीर आदि मौजूद रहे।