- सात सूत्रीय मांग को लेकर कलक्ट्रेट में डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, पूरा करने की मांग
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: चौकीदारों ने बुधवार को कलक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी का दर्जा देने सहित सात सूत्रीय मांग को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वह देश आजादी से पहले से ही चौकीदारी करते आ रहे है। इसलिए उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए। मांगों का ज्ञापन डीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।
ग्रामीण क्षेत्र में चौकीदारी करने वाले चौकीदार कलक्ट्रेट में पहुंचे और वहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वह देश आजाद होने से पहले से ही गांव की चौकीदार करते है, लेकिन अभी तक भी उन्हें वो सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था।
बिहार राज्य व रांची में चौकीदारों को रेगुलर कर दिया है, लेकिन यहां अभी तक नहीं किया है। बताया कि थानों में आने वाला सामान भी उनको नहीं दिया जाता है और ना ही वर्दी बदली गयी है। उन्होंने अपनी मांग उम्र पूरी होने वाले को रिटायर्ड करने, नौकरी करने वाले को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने।
थाने पर आना वाला सामान देने, उनकी वर्दी को बदलने, थाने में जाने पर हाजिरी लगवाने न कि शाम को लगवाने, थाने में उनका कमरा आरक्षित करने, होमगार्ड की भांति उनको सुविधा देने, पैसा उनके खातों में भेजने, अन्य कर्मचारियों की भांति उनको भत्ता व बोनस देने का ज्ञापन डीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपकर पूरा करने की मांग की है, ताकि उनकी परेशानी दूर हो सकें। इस मौके पर सतेन्द्र कुमार, समेदीन, रामनिवास, जयपाल, संसा सिंह, धीर सिंह, चरण सिंह, विपिन कुमार, बलजोर सिंह व धनपत आदि मौजूद रहे।