- इंसीनरेशन बायलर लगने से मिल क्षेत्र होगा प्रदूषण मुक्त
- बायलर के लगने से मिल बन्दी के दौरान भी बनाई जा सकेगी 10 मेगा वाट बिजली
- बायलर की राख से निकली जाएगी 20 प्रतिशत पोटाश
जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: उत्तम शुगर मिल में इंसीनरेशन बायलर और 10 मेगावाट टरबाइन का शुभारंभ पण्डित राजेंद्र प्रसाद ने विधिक पूजा और हवन यज्ञ कराकर किया। पूजा अर्चना के बाद बायलर में अग्नि प्रवेश कराया गया। जिसके बाद सभी लोगो को प्रसाद वितरण किया गया।
सोमवार को नांगल क्षेत्र की उत्तम शुगर मिल में 60 करोड़ की लागत से और नवीनतम तकनीक से बनाये गए इंसीनरेशन बायलर का शुभ आरम्भ किया गया। जिसके बाद इस बायलर से चलने वाली 10 मेगावाट टरबाइन का भी शुभारंभ किया गया। चीनी मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह ने बताया कि इस बायलर के लगने से अब आसवानी इकाई का संचालन पूरे वर्ष निर्बाध रूप से चलती रहेगी वर्षा ऋतु में भी आसवानी संचालन में कोई बाधा नही आएगी।
बायलर की राख से 18- 20 प्रतिशत पोटाश की मात्रा निकाली जाएगी। वही मिल बन्द होने के बाद भी 10 मेगावाट बिजली लगातार बनती रहेगी जिससे मिल और किसानों को बहुत बड़ा फायदा होगा। वही मिल का दूषित जल भी इस बायलर में जलकर भस्म हो जाएगा। जिससे मिला का पूरा क्षेत्र प्रदूषण मुक्त हो जाएगा।
इस मौके पर अधिशासी निदेशक एस एल शर्मा ,तकनीकी सलाहकार जे एन शर्मा, मुख्य वित्त अधिकारी संजय भंडारी, उधोग के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक के पुत्र जय अदलखा, पंजाब नेशनल बैंक, नोयडा व जिला सहकारी बैंक के उप महा प्रबन्धक ए तोमर, इकाई के उपाध्यक्ष जेपी त्रिपाठी, गन्ना महाप्रबन्धक विश्वराज सिंह, महाप्रबन्धक अभियन्त्रण अतेन्द्र शर्मा, महाप्रबन्धक चीनी निर्माण विकास ठाकुर, महाप्रबन्धक गन्ना विकास अरविंद कुमार, अर्जुन कौशिक सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।