- चांदपुर पुलिस ने पांचों आरोपियों को प्राइमरी स्कूल बेरखेड़ा से किया गिरफ्तार
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: चांदपुर पुलिस ने जलीलपुर स्थित ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के पांचों आरोपियों को प्राइमरी स्कूल बेरखेड़ा चांदपुर से अभियुक्तों को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से एक तंमचा 315, दो तंमचे 12 बोर, चार 12 बोर व दो 315 बोर के जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 12 बोर, दो चाकू तथा मुकदमा में दर्ज चोरी की गयी संपत्ति की बरामदगी की गयी।
चांदपुर पुलिस ने बताया कि वादी कमल सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम जलीलपुर ने 10 नबंवर को दुकान कमल ज्वैलर्स जलीलपुर से अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे सोने चांदी के जेवरात, हाथ की घड़ियां व करीब 60 हजार रूपये चोरी कर ले जाने के संबध में थाना चांदपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
जिसमें चांदपुर पुलिस ने टीम गठित कर घटना का सफल अनावरण करने के लिए मंगलवार को प्राइमरी स्कूल बेरखेड़ा चांदपुर से परम सिंह पुत्र सामलिया निवासी ग्राम गंधौर, नरेंद्र उर्फ बंटी पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम मनौटा, विपिन्न पुत्र गंगासहाय निवासी ग्राम गंधौर थाना हीमपुर दीपा, अनित पुत्र विशंबर निवासी ग्राम रायपुर खादर व आकाश पुत्र राजपाल निवासी ग्राम अहरौला थाना चांदपुर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिनके पास से 315 बोर का एक व 12 बोर के दो तंमचे, दो 315 बोर व चार 12 के जिंदा कारतूस, एक खोखा 315 व दो खोखे 12 बोर के, दो चाकू, दस जोड़ी पाजेव, 25 अगूंठी, 14 घड़ी, एक आला नकब, एक छैनी, एक हथौडी व दस हजार की नगदी बरामद की गई। आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया है। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में एस आई धीरज सिंह, कुलदीप राणा, नरेश कुमार, ललित कु मार, कांस्टेबल आर्यन, सचिन कुमार, बृजकिशोर शर्मा, धर्मेद्र कुुमार व प्रेम सिंह मौजूद रहे।