Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखेती में महिलाओं की बढ़ रही भागीदारी

खेती में महिलाओं की बढ़ रही भागीदारी

- Advertisement -
  • विवि प्रेक्षागृह में आयोजित की गई मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल की खरीफ गोष्ठी
  • कृर्षि वैज्ञानिकों ने कम खर्च में अच्छा उत्पादन करने की दी जानकारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में मंगलवार को मेरठ, सहारनपुर व मुरादाबाद मंडल की खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उसके पश्चात कृषि उत्पादन आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि एक लंबे अंतराल के बाद खरीफ गोष्ठी की शुरूआत हुई है, जो कुछ वर्षों से कोरोना की वजह से बंद थी।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में लगभग सभी सेक्टर में घाटा हुआ था, लेकिन कृषि ही एक ऐसा सेक्टर था जिसमें लगभग 3.5 प्रतिशत तक का ग्रोथ था। उन्होने कहा कि दलहन और तिलहन पर फोकस करे पूरे देश में लगभग 80 हजार करोड़ का खाने का तेल आयात होता है। इसको किसी न किसी तरह से कम करना है और इसका रास्ता तिलहन का क्षेत्र बढ़ाकर व तिलहन का उत्पादन बढाकर किया जा सकता है।

24 11

मनोज कुमार सिंह ने कहा कि खेती में आप जो भी उर्वरक डालते है, उसका पूरा इस्तेमाल तभी हो सकता है जब खेत में आॅरगेनिक कार्बन हो आज की तारीख में पूरे प्रदेश में खेत में आॅरगेनिक कार्बन लगभग 0.3 पर आ गया है जो कि लगभग 3 से 6 और 9 प्रतिशत पर होना चाहिए। इसलिए आॅरगेनिक खेती को बढाने के लिए जो रॉ मैटेरियल का मैनेजमेंट होना चाहिए।

सरकार अवारा पशुओं को एक जगह रखकर उनके खाने पीने की व्यवस्था कर रही है। अच्छे उत्पादन के लिए जिस चीज की ज्यादा कीमत है वह पैदा करें और जिस व्यवस्था से जो चीज पैदा की जा रही है उसकी ज्यादा कीमत मिल सके ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद की कृषि उत्पादन और पशुपालन संबंधी समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ रखा। कृषि में नवीन तकनीक व बागवानी के लिए कौन सी प्रभावशाली योजना लाया जाना आवश्यक है और उसकी उत्पादकता को किस प्रकार बढावा दिया जा सकता है,

कौन-कौन से कारक है जो किसानो को उनके फसल उत्पादन में प्रभाव डाल रहे है के संबंध में कृषि उत्पादन आयुक्त को अवगत कराया। मेरठ मंडल आयुक्त सुरेंद्र सिंह व अन्य जिलों के जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों ने अपने-अपने जनपद की कृषि संबंधी समस्याओं से कृषि उत्पादन आयुक्त को अवगत कराया। गोष्ठी में सचिव कृषि विभाग अनुराग यादव, अंजनी कुमार सिंह, आयुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह, आयुक्त मुरादाबाद मंडल आजंनेय कुमार आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments