नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बारिश बार-बार खलल डाल रही है, जिससे मुकाबला बेहद अस्थिर होता जा रहा है। अब तक मुकाबले को चार बार बारिश के चलते रोका गया, जिससे ओवरों में कटौती करनी पड़ी है और मैच को 35-35 ओवर का कर दिया गया है।
भारत की पारी लड़खड़ाई, 52 पर गिरे 4 विकेट
बारिश के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर थे। हालांकि, ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं।
भारत के 50 रन पूरे
भारत ने 16वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया। फिलहाल केएल राहुल और अक्षर पटेल क्रीज पर टिके हुए हैं और टीम को संकट से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
बारिश बनी बड़ी बाधा
यह मुकाबला अब तक चार बार बारिश के चलते रुक चुका है, जिससे खिलाड़ियों की लय पर असर पड़ा है। इस अनिश्चित मौसम के कारण बल्लेबाजों को खेलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
अब तक का स्कोर अपडेट?
भारत: 52/4 (16.4 ओवर)
क्रीज पर: केएल राहुल, अक्षर पटेल
विकेट: रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर आउट
मैच ओवर: 35-35 ओवर का कर दिया गया

