Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

चिकित्सक की अभद्रता पर नर्सिंग होम में हंगामा

  • महिला का गलत ऑपरेशन करने का लगाया आरोप, पुलिस ने मामला संभाला

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: नई मंडी स्थित अस्पताल में चिकित्सक द्वारा एक महिला का गलत ऑपरेशन किये जाने का आरोप है। शिकायत पर चिकित्सक ने परिजनों से अभद्रता की, जिस पर हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कमल नगर कूकडा निवासी 31 वर्षीय महिला का दो महीने पहले थाना नईमंडी के निकट एक प्राइवेट अस्पताल में रसौली का आप्रेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद से महिला को लगातार दर्द होता रहा और टांके भी नहीं सूखे थे।

महिला को उसके परिजन एक-दो बार चिकित्सक के यहां लेकर आये थे, जिस पर उक्त चिकित्सक ने शीघ्र ही ठीक होने का आश्वासन देते हुए दवाई बढा दी थी। बताया जा रहा है कि लगातार आश्वासन के बावजूद दो महीने बीतने के बाद भी महिला को दिक्कत होती रही और उसके टांके भी नहीं सूखे, जिस पर महिला के परिजनों ने उसका एक अन्य अस्पताल में चैकअप कराया, तो अल्ट्रासाउंड में ऑपरेशन गलत होने की बात सामने आई।

यह देखकर महिला के परिजनों का पारा चढ गया और शुक्रवार देर शाम परिजन महिला को लेकर उक्त अस्पताल में पहुंचे और चिकित्सक को अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और ऑपरेशन करने में लिये गये 40 हजार रूपये वापस मांगते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

आरोप है कि चिकित्सक ने पीडित महिला के परिजनों की बात सुने बिना उन्हें धमका कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। इस बात को लेकर वहां पर हंगामा होने लगा और महिला के परिजनों ने चिकित्सक पर फर्जी आप्रेशन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि रसौली नहीं निकाली गई है और जो रसौली पेट मेंं थी, वह बढती जा रही है।

परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने गलत तरीके से ऑपरेशन करते हुए शरीर का कोई दूसरा अंग निकाल लिया है, जिसकी जांच कराई जायेगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। चिकित्सक ने सभी आरोपों से इंकार करते हुए सही ऑपरेशन करने की बात कही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईआईटी बाबाओं की असलियत

दुनिया के सभी देशों से ज्यादा बाबा अगर किसी...

कैसे संभव है सत्तर-अस्सी घंटे काम

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने...
spot_imgspot_img