- कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद डटे रहे किसान
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: कस्बा करनावल में अनिश्चितकालीन चल रहे धरने के बारवें दिन भी किसान धरने पर डटे रहे। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद किसान धरना स्थल पर पूरे जोश और हौंसले के साथ डटे रहे। गौरतलब है कि पिछले एक महीने से भी ज्यादा से दिल्ली बॉर्डर पर डटे आंदोलनरत किसानों के समर्थन में कस्बा करनाल में पिछले 12 दिनों से करनावल व आसपास के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है।
धरना काले कृषि कानून को लेकर दिल्ली में डटे आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन जुटाने के लिए किया जा रहा है। धरने के 12 वें दिन भी किसान कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच धरना स्थल पर डटे रहे। इस दौरान किसानों ने हुंकार भरते हुए सरकार को फिर चेताया कि सरकार किसी गलतफहमी में ना रहे।
किसान कोहरे व बारिश और ठंड के बावजूद लगातार हौंसले और जोश के साथ इसी तरह शांतिपूर्वक धरने पर डटे रहेंगे। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी जब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस दौरान किसानों का मनोरंजन करने के लिए धरना स्थल पर 12 वें दिन रागिनी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
किसानों ने रागिनी के जरिए सरकार के मंसूबों पर कटाक्ष करते हुए अपने आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए मनोरंजन किया। धरने की अध्यक्षता चौधरी कालूराम व संचालन रामपाल ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से मनोज सभासद, रूपेश सभासद, सुंदर पाल, उमेद, बॉबी, विक्रम सिंह, उमेश वीर, कंवर पाल, रोहतास, हरेंद्र, नरेश, पंडित व लाला जी आदि मौजूद रहे।