Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

करनावल में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 29वें दिन भी जारी

  • 19 जनवरी को महापंचायत का किया ऐलान

जनवाणी ब्यूरो |

सरूरपुर: कस्बा करनावल किसान मजदूर व उपभोक्ता संगठन धरने का 29 वें दिन भी जारी रहा। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की लड़ाई व नाराजगी सरकार के खिलाफ है। दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ डेढ़ महीने से भी ज्यादा से आंदोलनरत किसानों के समर्थन में करनावल के बंगले वाले मंदिर में पिछले 29 दिन से चल रहे किसानों के धरने के 29 वे दिन शनिवार को किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा कि यह किसान ही नहीं आमजन की लड़ाई बन चुकी है।

इसके लिए आमजन को भी आगे आना चाहिए किसानों ने कहा कि यदि एमएसपी कानून आदिल लागू हुए तो राशन कार्ड धारकों तक को आने वाले समय में राशन तक मुहैया नहीं हो पाएगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसानों के धरने में शामिल होकर सरकार के खिलाफ खिलाफ अपनी लड़ाई तेज करें। वहीं धरने के दौरान किसानों ने आगामी 19 जनवरी को धरना स्थल पर महापंचायत करने का भी ऐलान जारी कर दिया इसे लेकर टीमें गठित कर के गांव-गांव में जनसंपर्क भी शुरू कर दिए गए हैं।

किसानों का कहना है कि महापंचायत ऐतिहासिक होने के साथ-साथ आर-पार की लड़ाई भी होगी। इस दौरान धरने की अध्यक्षता चौधरी सिरदार सिंह ने की व संचालन रामपाल दादा जी ने किया। धरने में मुख्य रूप से चौधरी रुपेश सभासद, कंवर पाल, महावीर दरोगा, आनंदपाल दरोगा, सुंदर, आकाश, जसवीर, अशोक, अरुण फोगाट, लोकेश, कृष्ण, रजपाल सिंह पंडित, मास्टर राजपाल सिंह, नरेश पंडित, बिट्टू पंडित, बीरबल, कालूराम, उमेद ब्रह्मपाल, सोनपाल व एसबीए कविंदर आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद किसान रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Priyanka Chopra: बॉलीवुड को मिस कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा, जल्द करेंगी नई फिल्म की शूटिंग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img