Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsभारत को मिला 444 रनों का लक्ष्य, पढ़ें पूरी खबर

भारत को मिला 444 रनों का लक्ष्य, पढ़ें पूरी खबर

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट में 270 रन बनाकर घोषित की। अब जीत के लिए भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य है।

07:05 PM, 10-JUN-2023

भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल क्रीज पर उतरे हैं। रोहित ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पैट कमिंस को चौका लगाया। टीम इंडिया ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिए हैं। रोहित पांच और गिल एक रन बनाकर नाबाद हैं।

06:46 PM, 10-JUN-2023

270 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा है। कप्तान पैट कमिंस पांच गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित कर दी है। दूसरे छोर पर एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बढ़त ली थी। इस लिहाज से भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य है। दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। शमी और उमेश को दो-दो विकेट मिले। सिराज ने एक विकेट लिया।

06:33 PM, 10-JUN-2023

260 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा है। मिचेल स्टार्क 57 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। स्टार्क ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। अब एलेक्स कैरी के साथ पैट कमिंस क्रीज पर हैं।

06:27 PM, 10-JUN-2023

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 425 रन से ज्यादा की हो चुकी है। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के बीच सातवें विकेट के लिए 80 रन से ज्यादा की साझेदारी हो गई है। अब भारत के लिए यह मैच बचाना भी मुश्किल होगा। यहां से जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को चमत्कार करना होगा और नया इतिहास बनाना होगा।

06:11 PM, 10-JUN-2023

ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 400 रन के पार हो चुकी है। पहली पारी में कंगारू टीम ने 173 रन की बढ़त ली थी और दूसरी पारी में छह विकेट पर 229 रन बना चुकी है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 400 रन के पार जा चुकी है। अब भारत के लिए इस विशाल लक्ष्य का पीछा करना बेहद मुश्किल होगा।

06:04 PM, 10-JUN-2023

एलेक्स कैरी ने 82 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं। उनकी इस पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 400 रन के करीब पहुंच गई है और अब यह टीम आसानी से मैच अपने नाम कर सकती है। कैरी और स्टार्क ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। अब ये दोनों तेजी से रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 रन के करीब ले जाना चाहेंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी घोषित कर सकती है। 78 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 224 रन है।

05:46 PM, 10-JUN-2023

चौथे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 200 रन के पार जा चुका है और कुल बढ़त 400 रन के करीब है। भारतीय टीम अब इस मैच में पिछड़ चुकी है। चौथी पारी में 400 रन या उससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना भारत के लिए बेहद मुश्किल होगा।

05:01 PM, 10-JUN-2023

ओवल के मैदान में चौथे दिन लंच हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 201 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी 41 और मिचेल स्टार्क 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 374 रन की हो गई है। अब भारत के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। टीम इंडिया जल्द से जल्द बाकी विकेट लेकर अपने लिए लक्ष्य 400 से कम रखना चाहेगी। 400 से ज्यादा का लक्ष्य मिलने पर भारत के लिए जीत बेहद मुश्किल हो जाएगी। ओवल के मैदान में अब तक 300 या उससे ज्यादा रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया गया है।

04:57 PM, 10-JUN-2023

छह विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने अच्छी साझेदारी की है और अपनी टीम को बेहतर स्थिति में ले जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 400 रन के करीब पहुंच गई है। अब भारत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ओवल के मैदान पर 400 रन का लक्ष्य हासिल करना बेहद मुश्किल होगा। 70 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 201 रन है।

04:30 PM, 10-JUN-2023

167 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का छठा विकेट गिरा है। कैमरून ग्रीन 95 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा ने उन्हें बोल्ड किया। अब एलेक्स कैरी के साथ मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं। 64 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 177 रन है।

04:01 PM, 10-JUN-2023

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 350 रन के करीब पहुंच रही है। कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी साझेदारी कर चुके हैं और टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।

03:12 PM, 10-JUN-2023

124 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मार्नस लाबुशेन 126 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उमेश यादव ने उन्हें चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। अब कैमरून ग्रीन के साथ एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 300 रन के पार जा चुकी है।

03:04 PM, 10-JUN-2023

ओवल में चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों शुरुआती एक घंटे में संभलकर खेलना चाहेंगे। इसके बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे। 46 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 124 रन है।

02:29 PM, 10-JUN-2023

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया। ख्वाजा खाता भी नहीं खोल सके।

दो के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद डेविड वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई। वॉर्नर को लंच से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर भरत के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंदों में आठ चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए थे।

लंच की ठीक बाद मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया। वह 62 गेंदों में तीन चौके की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। 24.1 ओवर में लाबुशेन का विकेट गिरा था। इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और पूरे दिन कोई विकेट नहीं गिरने दिया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 327 रन था।

दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की टीम 142 रन और जोड़कर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए। ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाया। वह 121 रन बनाकर आउट हुए।

कैमरन ग्रीन छह रन, एलेक्स कैरी 48 रन, मिचेल स्टार्क पांच रन, पैट कमिंस नौ रन और लियोन नौ रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए सिराज ने चार विकेट लिए। शमी और शार्दुल को दो-दो विकेट मिले। जडेजा ने एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 13 रन, चेतेश्वर पुजारा 14 रन, विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। 71 रन तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद रवींद्र जडेजा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा को ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने स्लिप में कैच आउट कराया। वह 48 रन बना सके। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बनाए।

तीसरे दिन की शुरुआत में ही श्रीकर भरत पांच रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ने शतकीय साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन से बचाया। रहाणे 89 और शार्दुल 51 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद भारत के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली। कप्तान कमिंस ने तीन विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को दो-दो विकेट मिले। एक विकेट नाथन लियोन ने लिया।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। डेविड वॉर्नर एक रन बनाकर सिराज का शिकार बने। इसके बाद ख्वाजा भी 13 रन बनाकर उमेश की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की, लेकिन जडेजा ने स्मिथ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

इसके बाद उन्होंने ट्रेविस हेड को भी आउट कर दिया। अब लाबुशेन 41 और ग्रीन सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123/4 है। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रन की हो चुकी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments