Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsभारत को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य, आस्ट्रेलिया के टॉप-4...

भारत को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य, आस्ट्रेलिया के टॉप-4 बैटर्स ने खेलीं अर्धशतकीय पारियां

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को जीत के लिए 353 रन का टारगेट दिया है। टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 352 रन बनाए।

ओपनर डेविड वॉर्नर ने 56, मिचेल मार्श 96, स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले।मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला।

​​​​​​​मार्नस लाबुशेन ने वनडे करियर की 8वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 72 रन बनाए। लाबुशेन ने 58 बॉल की पारी में 124.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके शामिल थे।

स्टीव स्मिथ वनडे करियर की 30वीं हाफ सेंचुरी बनाकर आउट हुए। स्मिथ ने 61 बॉल पर 74 रन बनाए। उन्होंने वनडे के 5 हजार रन भी पूरे कर लिए।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल मार्श नर्वस-90 का शिकार हुए। वे 96 रन पर आउट हुए। मार्श ने वनडे करियर की 17वीं हाफ सेंचुरी बनाई। उन्होंने 84 बॉल पर 114.29 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मार्श की पारी में 13 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इस जोड़ी ने 119 बॉल पर 137 रनों की साझेदारी की।

ओपनर डेविड वॉर्नर ने वनडे करियर की 31वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने सिक्स के साथ हाफ सेंचुरी पूरी की। वे 34 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्कों के सहारे 164.71 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। टीम ने 49 बॉल पर 78 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इस साझेदारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने वॉर्नर को आउट करके तोड़ा।

पहला विकेट: डेविड वॉर्नर- 56 रन: 9वें ओवर की पहली बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। मिडिल स्टंप की लेंथ बॉल को क्रॉस होकर स्कूप खेलना चाहते थे, बॉल एज के साथ विकेटकीपर के दस्तानों में गई।

दूसरा विकेट: मिचेल मार्श- 96 रन: 28वें ओवर की आखिरी बॉल पर कुलदीप यादव ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया। कुलदीप की शॉर्ट लेंथ बॉल को कट किया और 33 यार्ड सर्कल पर कृष्णा के हाथों कैच आउट हो गए।

तीसरा विकेट: स्टीव स्मिथ- 74 रन : 32वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को LBW कर दिया। स्मिथ गुड लेंथ से अंदर आती बॉल को लेग की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल की स्विंग भांप नहीं सके और बॉल पैड पर लगी।

चौथा विकेट: एलेक्स कैरी- 11 रन: 37वें ओवर की आखिरी बॉल पर बुमराह ने कोहली के हाथों कैच कराया। स्लोअर बॉल को कवर में खड़े कोहली के हाथों मार बैठे।

पांचवां विकेट: ग्लेन मैक्सवेल- 5 रन: 39वें ओवर की आखिरी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया। 142KMPH की यार्कर ने मैक्सवेल के स्टंप बिखेर दिए।

छठा विकेट: कैमरून ग्रीन- 9 रन: 43वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप ने अय्यर के हाथों कैच कराया। ग्रीन बॉल को लॉन्ग ऑन पर खेलना चाहते थे, लेकिन रस्सी से पहले अय्यर के हाथों कैच हुए।

मैक्सवेल-स्टार्क की वापसी, भारत से रोहित, कोहली, बुमराह, कुलदीप भी खेल रहे आखिरी वनडे की ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है, जबकि भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव खेल रहे हैं।

भारतीय सिलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप से पहले शुरुआती दो मैचों में टीम के 5 सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया था। आज गिल, किशन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर नहीं खेल रहे।

ईशान किशन बीमार, 4 स्टेट प्लेयर करेंगे फील्डिंग

BCCI ने बताया है कि इशान किशन बीमारी के कारण तीसरे वनडे के लिए के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसके अलावा, चार स्थानीय स्टेट प्लेयर्स (धर्मेंद्र जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, विश्वराज जाडेजा और हार्विक देसाई) पूरे मैच के दौरान ड्रिंक्स और फील्डिंग के लिए टीम के साथ रहेंगे।

भारत के पास पहली बार ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने का मौका

भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका है। भारतीय टीम कंगारुओं को इस फॉर्मेट में क्लीन स्वीप नहीं कर सकी है। 2011 में एक सीरीज 1-0 से जीती थी, लेकिन उस सीरीज के शेष दो मैच बारिश में धुल गए थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, तनवीर सेंघा और जोश हेजलवुड।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments