जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए एक बड़ी सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस जवाबी कार्रवाई में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइलें दागीं, जिससे वे पूरी तरह तबाह हो गए।
आतंकी हमले के 15 दिन बाद अंजाम दिया
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई भारतीय सेना के विशेष ऑपरेशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई, जिसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद अंजाम दिया गया। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिसकी जिम्मेदारी एक पाक समर्थित आतंकी संगठन ने ली थी।
दुश्मन के आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया
भारतीय खुफिया एजेंसियों से मिली ठोस सूचनाओं के आधार पर एयर स्ट्राइक की योजना तैयार की गई और रात के अंधेरे में घातक मिसाइलों से दुश्मन के आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन में अत्याधुनिक हथियारों और निगरानी तकनीक का इस्तेमाल किया गया।
दहशतगर्दों को मिट्टी में मिलाने का काम किया
रिपोर्ट्स में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई ठिकानों पर हमले भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने संयुक्त अभियान चलाकर किया। सेनाओं ने सटीक हमला करने वाले हथियारों का इस्तेमाल करके दहशतगर्दों को मिट्टी में मिलाने का काम किया। सेना ने भारतीय जमीन से ही दहशतगर्दों को सबक सिखाने का काम किया है।
बता दें कि, भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए नौ ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया।
भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था।
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir: Visuals from Line of Control (LoC) as the Indian Armed Forces launched ‘Operation Sindoor’, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist attacks against India have been planned and… pic.twitter.com/A7DG8dRZ6v
— ANI (@ANI) May 6, 2025
रक्षा मंत्रालय की ओर से क्या जानकारी मिली?
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय बलों ने उन आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया था। कुल मिलाकर नौ जगहों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, पहले से तय और प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत ने टारगेट के चयन और हमले के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि जल्द ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
पड़ोसी देश में हड़कंप, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर
इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है, जबकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
वहीं, देश की कई विमानन कंपनियों ने सुरक्षा के मद्देनज़र कुछ उड़ानें स्थगित कर दी हैं और यात्रियों को यात्रा से पहले स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी है।
सरकार का सख्त संदेश
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर हमले का जवाब सर्जिकल तरीके से दिया जाएगा।