जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारत में ट्रेन को लाइफ लाइन माना जाता है। हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से ट्रेवल करते हैं। लोग कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेन का उपयोग करते हैं। ऐसे में कहीं जाने के लिए लोग महीनों पहले रिजर्वेशन करवा लेते हैं। ताकी इसके बाद में उन्हें यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो।
लेकिन, कई बार मौसम खराब होना, लाइन की मरम्मत होने के कारण ट्रेन को कैंसिल करना पड़ता है। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक को कम करने के लिए कई बार रेलवे अपने ट्रैफिक रूट में बदलाव कर देता है या ट्रेन को कैंसिल करना कर देता है।
रूट में किया गया बदलाव
आपको बता दें कि आज यानी 21 फरवरी 2022 को 310 कुल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे ने इन 310 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला अलग-अलग कारणों से लिया है। वहीं 6 ट्रेनों को शेड्यूल किया गया है। 46 ट्रेनों के रूट को बदला गया है। ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं तो कैंसिल हुए ट्रेन की लिस्ट को चेक करके ही घर से निकले। बिना चेक किए रेलवे स्टेशन पर जाने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं किन ट्रेनों के आज रेलवे ने कैंसिल किया है।
इस तरह चेक करें कैंसिल ट्रेन की लिस्ट
आपको बता दें कि कैंसिल ट्रेन की लिस्ट आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें। इसके बाद आप कैंसिल ट्रेन लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
वहां आपको आज के दिन कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट मिल जाएगी। इस लिस्ट में आप अपनी ट्रेन नंबर को खोज सकते हैं। इसके अलावा आपको ट्रेन नंबर के साथ ट्रेन के नाम की लिस्ट भी दिखती है। इसमें भी चाहें तो आपने ट्रेन को चेक कर सकते हैं।