नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को कमजोर शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव के चलते 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 70.40 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,890.74 अंक पर खुला। वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 36.50 अंक या 0.14 प्रतिशत फिसलकर 26,104.25 अंक पर आ गया।
बाजार की शुरुआत में चुनिंदा बड़े शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली, जिससे प्रमुख सूचकांक दबाव में रहे। निवेशक वैश्विक संकेतों और आगे आने वाले आर्थिक आंकड़ों को लेकर सतर्क नजर आए। शुरुआती सत्र में बाजार की चाल सीमित दायरे में रही, जबकि सेक्टोरल स्तर पर मिला-जुला रुख देखने को मिला।

