Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsटेस्ट सीरीज में आज दूसरी पारी में भारत की तूफानी बल्लेबाजी

टेस्ट सीरीज में आज दूसरी पारी में भारत की तूफानी बल्लेबाजी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटग्राम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। भारत ने पहले पारी में 404 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 150 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 254 रन की बढ़त मिली है। दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी जारी है।

01:21 PM, 16-DEC-2022
पुजारा-गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने 62 गेंदों में 50 रन जोड़े हैं। गिल तेजी से रन बना रहे हैं और पुजारा एक छोर संभालकर खेल रहे हैं। यह जोड़ी भारत को बेहद मजबूत स्थिति में ले गई है। अब टीम इंडिया 400 रन से ज्यादा की बढ़त लेने के बाद पारी घोषित कर सकती है। भारत ने दूसरी पारी में 34 ओवर में एक विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं।

01:06 PM, 16-DEC-2022
भारत का स्कोर 100 रन के पार
दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार जा चुका है। शुभमन गिल अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं और चेतेश्वर पुजारा उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हो चुकी हैं। भारत की कुल बढ़त भी 350 रन से ज्यादा की हो चुकी है और भारत की स्थिति मैच में काफी मजबूत हो गई है।

12:41 PM, 16-DEC-2022
गिल का अर्धशतक पूरा
शुभमन गिल का अर्धशतक पूरा हो चुका है। उन्होंने 84 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका पांचवां अर्धशतक है। गिल के अर्धशतक के साथ ही दूसरी पारी में भारत का स्कोर 80 रन के पार जा चुका है और टीम इंडिया की कुल बढ़त 350 रन के करीब पहुंच गई है। इस मैच में भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में आ चुकी है।

12:20 PM, 16-DEC-2022
भारत का पहला विकेट गिरा
70 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। कप्तान लोकेश राहुल 62 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। अब शुभमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। यह जोड़ी भारत की बढ़त 400 रन के करीब ले जाने की कोशिश करेगी। दूसरी पारी में 23 ओवर का खेल पूरा होने के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 70 रन है। भारत की कुल बढ़त 324 रन की हो चुकी है। गिल 44 रन और पुजारा खाता खोले बिना बल्लेबाजी कर रहे हैं।

12:08 PM, 16-DEC-2022
भारत का स्कोर बिना नुकसान 60 रन के पार
दूसरी पारी में लोकेश राहुल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की है और भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रन पार जा चुका है। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 300 रन से ज्यादा की हो गई है। गिल और राहुल दोनों अच्छे अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैच में भारत की पकड़ काफी मजबूत कर चुके हैं।

11:46 AM, 16-DEC-2022
दूसरे सत्र का खेल शुरू
तीसरे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। लोकेश राहुल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। दोनों संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अच्छी साझेदारी जमाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी पारी में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन के पार जा चुका है।

11:06 AM, 16-DEC-2022
तीसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 36/0
तीसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 290 रन हो चुकी है। शुभमन गिल 15 और राहुल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है और आसानी से मैच जीत सकती है। तीसरे दिन दो सत्र का खेल बचा है और इसमें भारत अपनी बढ़त को 400 रन के पार ले जाना चाहेगा। इसके बाद टीम इंडिया के पास बांग्लादेश को आउट करने के लिए दो दिन का समय होगा।

10:50 AM, 16-DEC-2022
भारत की कुल बढ़त 300 रन के करीब
दूसरी पारी में भी शुभमन गिल और लोकेश राहुल की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की है। दोनों संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत की बढ़त को 300 रन के करीब ले जा चुके हैं। पहली पारी में 254 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में भी 30 रन से ज्यादा का स्कोर बना लिया है। और भारत की कुल बढ़त 300 रन के करीब हो चुकी है।

10:29 AM, 16-DEC-2022
दूसरी पारी में भारत का स्कोर बिना नुकसान 15 रन के पार
पहली पारी में 254 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में भी बिना कोई विकेट गंवाए 16 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 270 रन के पार हो गई है। लोकेश राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों संभलकर बल्लेबाजी करते हुए भारत की बढ़त 300 रन के पार ले जाना चाहेंगे। इस पिच पर टीम इंडिया बांग्लादेश के सामने 350 रन या उससे ज्यादा का लक्ष्य रखना चाहेगी।

10:15 AM, 16-DEC-2022
बांग्लादेश की पारी में क्या हुआ?
भारत के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली गेंद में ही सिराज ने नजमुल हसन शान्तो को पवेलियन भेज दिया। चौथे ओवर में उमेश ने यासिर अली को बोल्ड किया। यहीं से बांग्लादेश की पारी पटरी से उतर गई। सिराज ने कुल तीन विकेट लिए और बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने अपना स्पिन का जलवा दिखाया। उन्होंने पांच विकेट लेकर बांग्लादेश के मध्यक्रम को झकझोर कर रख दिया। अक्षर ने मेहदी हसन को आउट कर बांग्लादेश की पारी खत्म की।

मुश्फिकुर रहीम टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 28 रन की पारी खेली। मेहदी हसन ने 25, लिटन दास ने 24 और जाकिर हसन ने 20 रन बनाए। नुरुल हसन 16 रन बनाकर आउट हुए। भारत के पास फॉलोऑन देने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया ने तीसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

09:56 AM, 16-DEC-2022
भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन
भारतीय टीम ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया है। टीम इंडिया मैच की तीसरी पारी में बल्लेबाजी करेगी। बांग्लादेश को छोटे स्कोर पर समेटने के बाद भारत के पास फॉलोऑन देने का मौका था, क्योंकि आज भारतीय गेंदबाजों ने काफी कम गेंदबाजी की थी और सभी गेंदबाज तोरताजा थे साथ ही स्पिन गेंदबाजों को पिच से खासी मदद मिल रही थी, लेकिन राहुल ने बल्लेबाजी कर बढ़त को और आगे बढ़ाने का फैसला किया और चौथी पारी में बल्लेबाजी करने का खतरा नहीं उठाया। चौथी पारी में बल्लेबाजी और मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि पिच से स्पिन गेंदबाजों को और मदद मिलेगी।

09:53 AM, 16-DEC-2022
बांग्लादेश की टीम 150 रन पर सिमटी
पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 150 रन के स्कोर पर सिमट गई है। अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्लादेश की पारी खत्म की। मेहदी हसन ने 82 गेंद में 25 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। अक्षर ने उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया। अब भारत के पास पहली पारी के अधार पर 254 रन की बढ़त है और मैच में टीम इंडिया का पलड़ा बहुत भारी है।

09:47 AM, 16-DEC-2022
बांग्लादेश का स्कोर 150 रन के पार
नौ विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की है और पांच विकेट ले चुके हैं। वहीं, मेहदी हसन बांग्लादेश को फॉलोऑन से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरे छोर पर खालेद अहमद उनका साथ दे रहे हैं। हालांकि, खालेद कई बार आउट होने से बाल-बाल बचे हैं। भारतीय टीम जल्द ही आखिरी विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी संभालनी चाहेगी।

09:38 AM, 16-DEC-2022
कुलदीप ने तीसरी बार टेस्ट में पांच विकेट लिए
कुलदीप यादव ने तीसरी बार किसी टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इस मैच में वह मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, नुरुल हसन, तैजुल इस्लाम और इबादत हसन का विकेट ले चुके हैं।

09:21 AM, 16-DEC-2022
कुलदीप यादव को पांचवीं सफलता
तीसरे दिन का पहला विकेट कुलदीप यादव के नाम रहा। इस मैच में यह उनकी पांचवीं सफलता है। कुलदीप ने इबादत हुसैन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। इबादत ने 37 गेंद में 17 रन बनाए। उनकी पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल था। 49 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर नौ विकेट पर 144 रन है। मेहदी हसन के साथ खालेद अहमद क्रीज पर हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments