- कुंवर सत्यवीर डिग्री कॉलेज में शिविर के छटे दिवस का आयोजन
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: कुंवर सत्यवीरा डिग्री कॉलेज में संचालित राष्टीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छटे दिवस का आयोजन धर्मनगरी एवं तिमरपुर में छात्र जीवन में आध्यात्म का महत्व दिवस के रूप में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अथिति प्रो डा. संजय कुमार शर्मा, डीन आईसीटी गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा, विशिष्ठ अथिति बीके सुरेश दीदी, महेश कथूरिया चेयरमैन सत्या ग्रुप पलवल, बीके शालू बहिन, बीके अनुज भाई एवं संस्था प्राचार्य प्रो. डा. महेंद्र सिंह कौरव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अथिति प्रो. डा. संजय कुमार शर्मा ने विधार्थियो को राष्ट, देश, देश सेवा एवं छात्र जीवन का ध्येय आदि विषयों पर विस्तार से समझाया।
बीके संस्थान से पधारी सुरेश दीदी ने शांति एवं आध्यात्म के महत्व पर प्रकाश डाला। बीके शालू बहिन, बीके अनुज भाई ने भी छात्र जीवन में सफलता प्राप्त करने के मन्त्र दिए एवं प्रेरणा दी। संस्था के प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह कौरव ने राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व समझाते हुए छात्र-छात्राओं को सेवा, सयंम एवं सीखने की लालसा से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
संस्था सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवर उदयन वीरा एवं पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवरानी रूचि वीरा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए र्केपस निदेशक उमेश कुमार गुप्ता, प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह कौरव, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक भारद्धाज एवं शिक्षकगण डा. अजय राणा, डा. शबनम, राहुल गौतम, राजकुमार, मुकेश कुमार, एकता त्यागी ,प्रीतम सैनी, आदि को बधाई दी।