- रामा कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: रामा इंस्टीटयूट आफ हायर एजुकेशन किरतपुर मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज डारेक्टर रोहित चौधरी, प्राचार्या डा. डबलेश कुमार, उपप्राचार्या डा. रविश कुमार कॉलेज कोर्डिनेटर विजेता मिश्रा, डीन साइंस डा. सीडी शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
गोष्ठी मुख्य रूप से कृषि तकनीकी पर आधारित थी। जिसका मुख्य शीर्षक मशरूम उत्पादन एवं उसके लाभ रहा। मुख्य वक्ता के रूप में जीबी पंत कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्व विद्यालय के मशरूम उत्पादन केंद्र के ज्वांट डायरेक्टर डा. केपी एस कुशवाहा एवं मशरूम विशेषज्ञ ए कुशवाहा रहे।
डा. केपी एस कुशवाहा ने मशरूम उत्पादन से संबंधित अनेक बारीकियों के बारे में बताया। वही ए कुशवाहा ने मशरूम की अनेक प्रजातियों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम मे क्षेत्र के कृषक समुदायों से आए लोग एवं विद्यार्थियों ने इस गोष्ठी में प्रतिभाग किया। अंत में डीन साइंस डा. सीडी शर्मा ने दोनों विशेषज्ञों एंव गोष्ठी में प्रतिभाग समस्त कृषकों एवं छात्रों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन बीएससी की छात्रा ईशा शर्मा एवं शिफा मरियम ने किया।