Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

नॉर्वे में व्यक्ति के हमले में पांच लोगों की मौत, दो घायल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दक्षिणपूर्वी नॉर्वे में कोंग्सबर्ग शहर में एक शख्स ने तीर-कमान से हमला कर पांच लोगों की हत्या कर दी। साथ ही इस हमले में दो लोग घायल हो गए हैं।  पुलिस के मुताबिक, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोंग्सबर्ग के टाउन सेंटर में कई स्थानों पर हुए हमले का मकसद अभी तक साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने आतंकवादी घटना से इनकार किया है।

पुलिस अधिकारी ओविंद आस ने पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को अस्पताल में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों में एक  पुलिस अधिकारी भी हैं जो ड्यूटी खत्म होने के बाद एक जनरल स्टोर में सामान ले रहे थे। इसी दौरान एक सिरफिरे युवक ने तीर धनुष चलाकर पांच लोगों की जान ले ली।

हमलावर ने पुलिस पर हमले की कोशिश की थी

कोंग्सबर्ग के पुलिस चीफ ओविंड आस ने कहा कि हमलावर को घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर ड्रेमन इलाके से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उसने पुलिस पर भी हमले की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।  पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कोंग्सबर्ग निवासी डेनिश के रूप हुई है, हमलावर पर पहले कोई आरोप नहीं थे। अचानक ही 12 अक्तूबर की रात उसने तीर कमान से हमला करना शुरू कर दिया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में अस्थमा रोगी रखें खास ख्यालअनूप मिश्रा

सर्दियों में वैसे तो बहुत सी मौसमी बीमारियां हमारे...

बिना दर्द का माइग्रेन

सीतेश कुमार द्विवेदी अधिकतर लोग माइग्रेन का तात्पर्य तेज सिर...
spot_imgspot_img