जनवाणी संवाददाता |
जलालाबाद: सीढ़ियों से उतरते समय पैर फिसलने से मासूम बालक सिर के बल जमीन पर गिरकर गंभीर घायल हो गया। मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही बालक की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
शामली जनपद के जलालाबाद देहात में आमिर अब्बासी का 6 वर्षीय पुत्र आलिम रविवार रात लगभग 9 बजे ऊपरी मंजिल के मकान से सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था। तीन चार सीढ़ी उतरना बाकी था। इसी दौरान बालक आलिम का पैर फिसल गया। बालक आलिम सिर के बल जमीन पर आकर गिरा और बेहोश हो गया।
घायल बालक को जलालाबाद में एक नर्सिंग होम में ले जाया गया लेकिन जहां से बालक को मेरठ रैफर कर दिया गया। मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही बालक की मौत हो गई।
मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। विधायक अशरफ अली खान, जलालाबाद चेयरमैन अब्दुल गफ्फार और पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक समेत बड़ी संख्या में लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। सोमवार सुबह लगभग 11 बजे बालक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।