- हत्यारोपी मामा को हत्या का नहीं पछतावा, भेजा जेल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दूसरे संप्रदाय के युवक से शादी की जिद्द ने ही टीशा की जान ले ली। वहीं, दूसरी ओर हत्यारोपी मामा सोनू को टीशा की हत्या का कोई न तो पछतावा है और न ही मौत का गम। हालांकि टीशा की मां सरिता का कहना है कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उसका सगा भाई बेटी की हत्या कर देगा। भावनपुर थाना के छिलौरा मार्ग के जंगलों में बिटोरे में रखकर टीशा की लाश को खुदबुर्द करने का प्रयास करने वाले उसके सगे मामा सोनू को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले सोनू ने शुरू में तो पुलिस का गुमराह करने का भरसक प्रयास किया। सूत्रों ने जानकारी दी है कि घटना के सामने आने के बाद यह लगा ही नहीं कि सगा मामा ऐसा कर भी सकता है। पुलिस का कहना है कि जब उससे सख्ती से पूछताछ की गयी और उसने हत्या कर शव को बिटोरे में ठिकाने लगाने की बात कबूल कर ली तो उसके बाद अचानक उसके तेवर बदल गए। बताया जाता है कि जब सोनू का बहन सरिता से सामना हुआ तो उसने यहां तक कह दिया कि उसने जो कुछ भी किया,
उसका कतई अफसोस नहीं है। उसको जो ठीक लगा उसने कर दिया। उसके बारे में कोई क्या सोचता है? उसको इसका फर्क नहीं पड़ता है। बताया जाता है कि उसने टीशा के परिजनों को यहां तक कह दिया कि उन्हें तो उसका अहसान मानना चाहिए कि परिवार को बदनामी से बचा लिया और साथ ही यह भी सलाह दी कि उसको बचाने में पैरवी करें।
मां ने कराया था मुकदमा दर्ज
एसओ संजय द्विवेद्वी ने बताया कि टीशा की हत्या के मामले मे उसकी मां सरिता ने अपने भाई सोनू पर हत्या कर शव को जलाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर हत्यारोपी सोनू के विरुद्ध धारा 302, 201 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।
सोफिया रिटायर्ड टीचर का शव मिला
मेरठ: सदर क्षेत्र सोतीगंज स्थित एक घर में सोफिया स्कूल की रिटायर्ड टीचर का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन-फानन सूचना के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल मोर्चरी भिजवाया। टीचर अविवाहित होने के कारण वर्षों से अकेले घर में रहती थी।
कमला सरीन सोफिया सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में टीचर थी। वह सदर थाना क्षेत्र दक्षिण सोतीगंज स्थित गंगा प्लॉजा के सामने 500 गजे के आवास में रहती थी। मूलरूप से सोतीगंज की रहने वाली कमला सरीन ने विवाह नहीं किया था। वहीं भाई आरपीएस सरीन आईएएस थे। वह अरुणाचल प्रदेश सरकार में ज्वाइंट सेक्रे ट्री थे। भाई के देहांत होने के बाद से वह घर में अकेली रहती थी। वर्ष 1934 में जन्मी कमला सरीन वर्ष 1959 में सोफिया स्कूल में टीचर नियुक्त हुई थी। उसके बाद से ही वह यहां रहती थी।
सोमवार दोपहर बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक वृद्धा का शव उनके घर में पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव के बारे में जानकारी की। सदर पुलिस ने मृतका के पड़ोस में रहने वाले एक रिश्तेदार से संपर्क कर उनके परिजनों के बारे मे जानकारी हासिल की। सूचना के बाद मृतका के एक रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका एक भतीजा दिल्ली और दूसरा अमेरिका में रहता है।
भाई का कई वषों पूर्व देहांत हो चुका है। पुलिस ने जानकारी के बाद शव का पंचनामा भर मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि शव की जांच पड़ताल करन के बाद प्रतीत होता है कि ज्यादा उम्र होने के कारण बीमारी की वजह से उनकी मौत हुई है। फिलहाल उनके भतीजों को सूचना भेज दी गई है। जिस आवास में कमला सरीन रहती थी। वर्तमान में उसकी कीमत पांच करोड़ रुपये बताई गई है।
पंखे से लटका मिला युवक का शव
परतापुर: बराल गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लगे पंखे से लटका मिला है। युवक कई वर्षों से रिश्तेदार के यहां रह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। रमन सैनी (25) पुत्र राजवीर सैनी निवासी गांव भैंसी खतौली कई वर्षों से परतापुर थाना क्षेत्र के बराल गांव में फूफा ओमप्रकाश के पास रहता था। रमन फैरी लगाने का काम करता था। मंगलवार सुबह रमन कमरे से बाहर नहीं आया तो फूफा ओमप्रकाश उसके कमरे में गए।
काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब रमन ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद ओमप्रकाश ने खिड़की से देखा तो रमन का शव पंखे से लटका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। थाना प्रभारी जयकरण सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।