थाना खेकड़ा में तैनात दरोगा पर लगे थे एक पक्षीय कार्यवाही करने और दूसरे पक्ष से अभद्रता के आरोप
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: खेकड़ा कोतवाली में तैनात एक दरोगा ने जमीन के एक विवाद में एक पक्षीय कार्यवाही कर दी और दूसरे पक्ष से अभद्रता की है। इस प्रकरण की शिकायत की जांच एसपी ने कराई। जिसमें शिकायत सही मिली। एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
खेकड़ा कोतवाली में तैनात दरोगा कैलाश चंद को एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने सस्पेंड कर दिया है। दरोगा पर एक जमीन के विवाद संबंधित प्रकरण के अनुचित लाभ पहुंचाने और एक पक्षीय कार्यवाही करने तथा दूसरे पक्ष से अभद्रता करने के आरोप लगे है। एसपी ने निर्देश दिए कि जनता से अच्छा व्यवहार किया जाए। जनता की समस्याओं के समाधान में ढिलाई न बरती जाए।