Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

टोल पर पिस्टल दिखाने वाला दारोगा सस्पेंड

  • टोलकर्मी द्वारा टोल टैक्स मांगने पर दारोगा ने टोल देने से मना कर दिया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टोल प्लाजा पर पिस्टल निकालकर धमकाने वाले दारोगा का एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं। आरोप है कि मवाना थाना क्षेत्र के बहसूमा थाने में तैनात एक दारोगा मेरठ जाते समय रास्ते में स्थित एनएच-34 मेरठ-पौड़ी हाइवे टोल पर जैसे ही पहुंचा तो टोलकर्मी द्वारा टोल टैक्स मांगने पर दारोगा ने टोल देने से मना कर दिया और पिस्टल निकाल लिया और टोलकर्मी पर तानने का प्रयास किया। पिस्टल देख टोलकर्मी डर गया। मामला टोल पर लगे कैमरे में कैद हो गया।

टोलकर्मी ने पूरा प्रकरण टोल मैनेजर को बताया जिसके बाद टोल मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और पूरी घटना को देखा। सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें देख दारोगा की दबंगई सामने आ गई। टोल मैनेजर ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने अधिकारियों को दी है। वहीं, दूसरी ओर कहा जा रहा है कि दारोगा शुभम गुप्ता सादावर्दी व प्राइवेट कार में थे। उन्होंने टोल पर पहुंच कर अपना परिचय दिया और निकलने देने का आग्रह किया। आरोप है कि टोल का स्टॉफ अभद्रता पर उतर आया। उसके बाद प्राइवेट में बैठे दारोगा ने पिस्टल दिखाकर बताया कि वह पुलिस में हैं और बहसूमा थाना पर तैनात है। हालांकि टोल मैनेजर ने दारोगा के अभद्रता करने की बात कही है।

जातिगत टिप्पणी पर गिरफ्तारी के साथ ही चेयरमैन को कोर्ट से मिली जमानत

मेरठ/मोदीनगर: बीएड के एक दलित छात्र के आॅडियो प्रकरण को लेकर गर्माई राजनीति के तहत पुलिस ने आरोपी इंस्टीट्यूट संचालक व बार एसोसियेशन के पूर्व सचिव हरिओम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जिसे लेकर बार एसोसिएशन के बीच रोष फैल गया, लेकिन शाम को इंस्टीट्यूट संचालक को गाजियाबाद की कोर्ट से जमानत मिल जाने के बाद मामला शांत हो गया। दरअसल, भोजपुर स्थित ज्ञानस्थली में पड़ने वाले बरेली जनपद के बीएड के दलित छात्र व संचालक के बीच जातिसूचक अशोभनीय टिप्पणी का वीडियो वायरल हो गया। मामला हाइप्रोफाइल होने पर दलित संगठन सड़क पर उतर आये और धरना-प्रदर्शन से लेकर अधिकारियों का घेराव तक किया गया।

थाना भोजपुर पर हरिओम शर्मा के विरुद्ध आपत्तिजनक आॅडियो वायरल के सम्बन्ध में एससी/एसटी एक्ट एवं अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी हरिओम शर्मा की गिरफ्तारी की सूचना दी। जिस पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा व अधिवक्ता अरविंद त्रिवेदी के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त से एक प्रतिनिधिमंडल मिला। इस बीच पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और एससी/एसटी धाराओं को लेकर रिमांड पर देने की पेशकश की। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया ओर हरिओम शर्मा को जमानत दे दी। इसके बाद से प्रकरण को लेकर मामला शांत पड़ गया।

बीएड में नये सत्र के प्रवेश पर लगी रोक

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध ज्ञानस्थली संस्थान के चेयरमैन हरिओम शर्मा की जातिगत टिप्पणी से आहत छात्र संगठनों ने कालेज की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर बीते शुक्रवार को विवि कुलपति कार्यालय पर जमकर हंगामा किया था। जातिगत टिप्पणी पर एक्शन में आए विवि ने फिलहाल कालेज में संचालित बीएड पाठ्यक्रम के नये प्रवेश पर रोक का निर्णय कार्य परिषद् की बैठक में किया गया था। इस पूरे मामले पर समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष हैविन खान ने बताया कि कालेज संचालन में नियमों का पालन न करने की बात भी सामने आई है, जिस पर वह शनिवार को एक ज्ञापन विवि रजिस्ट्रार को सौपेंगे।

दबिश पड़ते ही पुलिस को चकमा देकर भागा हिस्ट्रीशीटर

मेरठ: रेलवे रोड और सदर बाजार थाने के हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस टीम ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। शनिवार को सदर बाजार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रेलवे रोड और सदर बाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर शाहिद भारती अपने घर ट्रांसफार्मर वाली गली मेहताब पर सट्टा खिलवा रहा है।

सूचना के बाद 10 पुलिस कर्मियों की टीम बनाई गई और शाहिद के घर दबिश दी गई, लेकिन शाहिद पुलिस टीम को धक्का देकर घरों की छत से होते हुए फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी शातिर है और पिछले लंबे समय से क्षेत्र में खुलेआम जुआ और सट्टा खिलवा रहा है। इससे पहले रेलवे रोड थाने की पुलिस ने भी उसे दबोचने की कोशिश की थी, लेकिन तब भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था। चर्चा तो यहां तक रही कि दोनों थाने पर आरोपी की अच्छी पकड़ है और दबिश देने से पहले ही उसके पास सूचना आ जाती है और वह मौके से भागने में कामयाब हो जाता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img