Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

अतिसंवेदनशील बूथों को प्रभावित करने वालों की सूची बनाने के निर्देश

  • जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने अधिकारियों की बैठक ली मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण भी किया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए रूटचार्ट, कम्युनिकेशन प्लान एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक का आयोजन किया। जिसमें संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथ व आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की सूची भेजने के निर्देश दिये गये।

डीएम ने मतगणना स्थला में सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, वाहन पार्किंग आदि विभिन्न पहलुओं पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, एसपी सिटी पीयूष कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

16 1

इसी क्रम में उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए रूटचार्ट, कम्युनिकेशन प्लान एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रूटचार्ट व कम्युनिकेशन प्लान बनाकर अतिशीघ्र दिया जाना सुनिश्चित करें। एआरटीओ को मतदान कार्मिकों को लाने व ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। मतदान स्थल पर पंखा, प्रकाश, पेयजल, रैम्प, शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये।

उन्होंने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा। साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की सूची तैयार करके भेजने के निर्देश भी जारी किए। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, समस्त एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img