Monday, March 31, 2025
- Advertisement -

अतिक्रमण की शिकायतों पर दिए स्थलीय निरीक्षण के निर्देश

  • जनसुनवाई में आयी सात शिकायतें, दस लोगों ने की नाली, सड़क व पुलिया निर्माण की मांग

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर:  नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान आई नाली सफाई की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कराते हुए शिकायत का निस्तारण कराया गया। जबकि अतिक्रमण सम्बंधी आयी दो शिकायतों पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। आज जनसुनवाई में सात शिकायतें आयी। दस लोगों ने नाली, सड़क व पुलिया आदि निर्माण की मांग की। निर्माण सम्बंधी प्रार्थना पत्रों पर सम्बंधित अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने को कहा गया।

जनसुनवाई के दौरान वार्ड 4 पंत विहार निवासी एस एस रावत ने पंत विहार में नालियों से अतिक्रमण हटाने तथा वार्ड 49 पुराना चिलकाना अड्डा निवासी विकास सैनी ने पुराना चिलकाना बस अड्डे से एक मदरसे द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। जिस पर अपर नगरायुक्त एस के तिवारी ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ताओं को बताया गया कि उसके उपरांत ही कार्रवाई की जायेगी। वार्ड 33 अर्जुन नगर दिल्ली रोड निवासी ब्रज मोहन ने नालियों की सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर तुरंत क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मियों को भेजकर सफाई कार्य कराया गया।

वार्ड 25 अभिषेक नगर निवासी हेमलता ने गृहकर-जलकर माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सम्बंधित क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। उसके उपरांत ही नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त एस के तिवारी व मृत्युंजय के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग 

जनवाणी संवाददाता |मेरठ : टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित...

Heart Health: क्या हार्ट अटैक से बचा जा सकता है? जानें विशेषज्ञों के सुझाव और उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img