Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurढ़मोला पुल व बेरीबाग कूड़ाघरों को जल्दी से जल्दी समाप्त कराने के...

ढ़मोला पुल व बेरीबाग कूड़ाघरों को जल्दी से जल्दी समाप्त कराने के भी दिए निर्देश

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह ने निगम अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर पांवधोई नदी की सफाई कराने और नदी किनारे लोगों द्वारा बनाये गए निजी शौचालय हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने ढमोला नदी की सफाई के लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखने को कहा।

मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह आज नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज को साथ लेकर शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों व स्मार्ट सिटी अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही।

मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने ईद और कांवड़ की दृष्टि से शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। अम्बाला रोड़ स्थित ईदगाह मैदान में पानी भरा देखकर उन्होंने पम्प लगाकर पानी निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने ईदगाह से ही शहर काजी नदीम अख्तर से फोन पर बात की और व्यवस्थाओं के सम्बंध में विचार विमर्श किया।

इसके बाद भैरों मंदिर पर वे यह देखकर दंग रह गए कि मंदिर के निकट से लोगों ने पिलर हटाकर जबरन रेल लाइन क्रासिंग के लिए रास्ता बना लिया है। उन्होंने किसी भी अनिष्ट से लोगों को बचाने के लिए मंदिर के बराबर में दीवार बनाकर वह रास्ता बंद करने का सुझाव दिया। उन्होंने पुल के नीचे अतिक्रमण हटाकर उसका सौंदर्यीकरण करने और उसे सेल्फी प्वाइंट के रुप में विकसित करने के भी निर्देश दिए।

जेल चुंगी-नवाबगंज रोड़ स्थित ढमोला पुल क्षेत्र का भी उन्होंने निरीक्षण किया और ढ़मोला नदी की सफाई के लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखने को कहा ताकि पानी का प्रवाह निरंतर बना रहे। उन्होंने ढ़मोला पुल व बेरीबाग कूड़ाघरों को जल्दी से जल्दी समाप्त कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर व नगरायुक्त अधिकारियों के साथ धोबीघाट पुल पहुंचे और नदी के किनारों पर उग आये झाड़-झंखाड़ साफ कराने के साथ ही नदी की सफाई के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा। मेयर ने धोबीघाट से पांवधोई नदी किनारे पैदल चलकर काफी दूर तक निरीक्षण किया।

उन्होंने नदी किनारे लोगों द्वारा निजी रुप से बनाये गए शौचालयों को हटवाने के भी निर्देश दिए। मेयर ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि नदी के मध्य अवैध रुप से एक मंदिर व एक बडे़ सभागार का कुछ लोगों द्वारा निर्माण करा दिया गया है। उन्होंने निगम अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण कर नदी का प्रवाह रोकने के लिए मंदिर कमेटी को नोटिस देने के भी निर्देश दिए।

मेयर अजय सिंह ने सब्जी मण्डी पुल के निकट बनाये जाने वाले पुल के पास नदी में डाले गए पाइपों को निकाल कर शटरिंग लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम गैराज के निकट मार्ग पर जलभराव की निकासी के लिए नाले आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने को भी कहा।

निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, जेडएसओ राजीव के अतिरिक्त निगम व स्मार्ट सिटी के अनेक अधिकारी तथा निगम में दल नेता पार्षद संजय गर्ग और पार्षद मयंक गर्ग आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments