- राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश
- हजारों किसानों की महापंचायत के बाद शांति मार्च
- टाउन हॉल पर राष्ट्रगान के साथ आंदोलन समाप्त
जनवाणी संवाददाता।
मुजफ्फरनगर: शहर के टाउन हॉल मैदान में हुई एक रैली के दौरान भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में आज राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में भव्य किसान महापंचायत का आयोजन किया गया।
हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों ने इस घटना का जोरदार विरोध किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
हम माफ कर सकते हैं लेकिन भूलेंगे नहीं : नरेश टिकैत
महापंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि “किसानों के साथ ऐसा व्यवहार फिर कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने कहा, “हम किसी के खिलाफ मुकदमा नहीं चाहते, लेकिन यह आखिरी चेतावनी है। प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”
राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
महापंचायत के दौरान ही राकेश टिकैत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सूत्रों के अनुसार उनका ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के कारण उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाकियू नेताओं ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है, लेकिन डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं।
हजारों किसानों का टाउन हॉल तक कूच
महापंचायत समाप्त होने के बाद हजारों किसानों ने जीआईसी मैदान से टाउन हॉल तक पैदल मार्च किया। किसान “जय जवान जय किसान” और “राकेश टिकैत जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। टाउन हॉल पहुंचकर उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और राष्ट्रगान के साथ अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया।
“हमारा संघर्ष न्याय के लिए” – भाकियू नेताओं का बयान
भाकियू नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं बल्कि अन्याय के विरोध में है। उन्होंने कहा, “हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर आगे बढ़ेंगे, लेकिन किसानों का सम्मान अब चुनौती नहीं लिया जाएगा।”