Wednesday, May 14, 2025
- Advertisement -

अंतर्राष्ट्रीय हथियार तस्करों के तार जुड़े मेरठ से

  • एयरपोर्ट पर दंपति से मिली 45 पिस्टलों को लेकर मेरठ और गाजियाबाद में दिल्ली पुलिस की छापेमारी
  • दिल्ली पुलिस का शस्त्र विक्रेताओं को नोटिस, बढ़ेगी मुश्किलें

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अवैध हथियारों की बिक्री और सरेआम टेस्ट फायरिंग के लिये बदनाम पीएल शर्मा रोड के एक शस्त्र विक्रेता की दुकान पर दिल्ली पुलिस ने सर्च वारंट के साथ छानबीन की। पांच दिन पहले एयरपोर्ट पर एक दंपति से 45 पिस्टल मिलने और उसके द्वारा पूछताछ में 25 पिस्टल पूर्व में इसी प्रकार तस्करी करके बेचे जाने की इन हथियारों को वेस्ट यूपी में बेचे जाने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद और मेरठ की कुछ शस्त्र दुकानों पर सर्च वारंट के साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में इन शस्त्र विक्रेताओं की मुसीबतें बढ़ सकती है।

14 जुलाई को एयरपोर्ट पर 45 पिस्टलों के साथ शादीशुदा जोड़े को गिरफ्तार किया गया था। दोनों वियतनाम से टी-3 पर उतरे थे और इनके साथ इनकी दो साल की बेटी भी थी। कस्टम जांच में इन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में 41 वर्षीय जगजीत सिंह और इनकी 32 वर्षीय पत्नी जसविंदर कौर थे। दोनों गुरुग्राम के रहने वाले हैं। कस्टम पूछताछ में जगजीत ने बताया था कि 45 पिस्टल से भरे दो बैग लेकर इसका बड़ा भाई मंजीत सिंह फ्रांस से आया था।

टी-3 पर ये दोनों बैग उसने उन्हें दिए थे। पिस्टल से भरे दोनों बैग देकर वह टी-3 से बाहर चला गया। यह सामान उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकालना था, लेकिन इससे पहले ही दोनों पकड़े गए। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में पता लगा है कि ये लोग पिस्टल दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों और प्रॉपर्टी डीलरों को बेचने वाले थे।

16 15

इसके लिए उनकी कई लोगों से डील भी हो गई थी। जब्त की गईं पिस्टल की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे इससे पहले टर्की से 25 हैंड गन लेकर आ चुके हैं। इसकी कीमत लाखों रुपये थी।

मंगलवार की दोपहर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की सात सदस्यीय टीम पीएल शर्मा रोड स्थित एक शस्त्र विक्रेता के यहां पहुंची। शस्त्र विक्रेता ने जब पुलिस से आने का कारण पूछा तो दिल्ली पुलिस ने सर्च वारंट दिखा दिया। इस पर शस्त्र विक्रेता के होश उड़ गए।

काफी देर तक दिल्ली पुलिस रजिस्टरों को खंगालती रही और पूछताछ करती रही। बाद मेें वो शस्त्र विक्रेता को नोटिस थमा कर चली गई। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल की टीम गाजियाबाद में भी दो दुकानों पर छापा मारा। दरअसल, दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि वेस्ट यूपी और एनसीआर के कुछ शस्त्र डीलर एयरपोर्ट से पकड़ी गई पिस्टलों को बेच रहे हैं। दिल्ली पुलिस की कार्रवार्ई से शस्त्र बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस सर्च वारंट लेकर शस्त्र विक्रेता की दुकान पर तमाम रजिस्टर आदि चेक किये थे और पूछताछ की थी।

सरेराह करते हैं टेस्ट फायर

पीएल शर्मा रोड के कई दुकानों में दिन भर टेस्ट फायर सड़कों पर होते हैं। इसकी शिकायत लोगोंं ने जब सिटी मजिस्ट्रेट से की कई तो मामला फाइलों में कैद होकर रह गया। पहले भी अवैध हथियारों को लेकर दिल्ली पुलिस कई बार दबिशें दे चुकी हैं और बदमाशों को लाकर शिनाख्त भी करा चुकी है।

उन्होंने एक अपटपटा सा सवाल किया कि जो शिकायत करेगा, यू ट््यूट के ऊपर अनेक वीडियो स्वयं डाले गए हैं, जो अपने आप में सबूत हैं, परंतु जब किसी अधिकारी द्वारा आंख मूंद कर अवैध काम को मौन संमर्थन दिया जाए तो ऐसा ही जवाब तथा संज्ञान में नहीं है का उत्तर प्रचतिल प्रक्रिया हो चुकी हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img