- भारी मात्रा में माल बरामद, जिले के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में चोरी की 25 घटनाएं कुबूल की
- चोरी के बाद माल को बेचते थे शामली में
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतर्जनपदीय तार व ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, जिले के कंकरखेड़ा, सरधना, रोहटा, जानी खुर्द, सरूरपुर और मवाना थाना क्षेत्रों में पिछले काफी समय से विद्युत ट्रांसफार्मर व तार चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी। जबकि पुलिस चोरों को पकड़ने में विफल चल रही थी। पुलिस की जांच पड़ताल और सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच व सरूरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को अंतर्जनपदीय तार चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया।
सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच सरूरपुर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में मुजीब पुत्र मोहम्मद हसन व जावेद पुत्र तैयब कस्बा हर्रा को करनावल गेट से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जिले में कई तार व ट्रांसफार्मर चोरी के लगभग 25 घटनाओं को स्वीकारा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से विद्युत ट्रांसफार्मर के पार्ट्स, तेल, प्लेट, विद्युत लाइन का तार भी बरामद की।
आरोपियों के पास से एक हरियाणा नंबर की स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद हुई है। सीओ ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर कई कुंतल तार व तेल शामली जिले से भी बरामद हुआ है। सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का सरगना शाहरुख उर्फ बावला निवासी मैनापूठी व भाई शाहनवाज उर्फ ओना उर्फ छोटू तरीकत अभी फरार हैं।
बताया कि शाहरुख और बावला पर मेरठ, मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और शातिर किस्म का अपराधी है। एसआई चौधरी ने बताया कि पूछताछ के बाद अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के दोनों सदस्यों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी को क्लीनचिट क्यों?
क्षेत्र में चोरी की वारदात होने से जहां किसान तथा और परेशान थे। वहीं, सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही थी तो पुलिस का भी सिरदर्द बना हुआ था, लेकिन पुलिस की पकड़ में अंतर्जनपदीय तार व ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के सदस्यों के आने के साथ ही उन्होंने बताया कि व चोरी का सारा माल शामली में विनीत गोयल नाम के व्यापारी को बेचते थे।
जिसके बाद पुलिस ने मौके से विनीत गोयल के यहां से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन चर्चा है कि पूछताछ के बाद व्यापारी के सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के कारण थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।