Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarअन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

- Advertisement -
  • चोरी के 06 वाहन, फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध असलाह बरामद

जनवाणी संवाददाता  |

मुज़फ्फरनगर : शहर कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 चोरी के वाहन, फर्जी नंबर प्लेट व असलाह भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

शहर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान उन्हें सूचना मेरठ रोड पर आरटीओ ऑफिस के पास कुछ वाहन चोर गिरोह के सदस्य मौजूद हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी कर मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से अवैध असलाह भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर चोरी के छह वाहन बरामद किये। पुलिस के कब्जे से फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट भी बरामद की है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी जनपद मुजफ्फरनगर व आस-पास के जनपदों व राज्यों से वाहन चोरी करते थे तथा वाहनों की पहचान छिपाने के लिए नम्बर प्लेट बदल कर कबाडी को बेच देते थे।

ये हुए गिरफ्तार

रवि कुमार पुत्र अथर सिंह प्रजापति निवासी तारापुर थाना हस्तिनापुर, मेरठ, कुनालपाल पुत्र महीपाल निवासी अवध विहार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, विवेकपाल पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर

ये हुई बरामदगी

01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 02 चाकू नाजायज, 02 फर्जी नम्बर प्लेट, 05 चोरी किये गये वाहन, हीरो स्पलैण्डर UP 12 AE 1341 (थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत चोरी के अभियोग CN-82/22 US-379,411 IPC से सम्बन्धित), हीरो स्पलैण्डर प्लस-फर्जी नम्बर प्लेटल, हीरो स्पलैण्डर प्लस-फर्जी नम्बर प्लेट, हीरो सीडी डिलक्स-बिना नम्बर प्लेट, हीरो स्पलैण्डर प्रो-बिना नम्बर प्लेट, स्कूटी एक्टिवा-UP 12 AP 2183

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments