जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: नशा इंसान में लालच, फिजूल खर्ची, अपराध, चोरी इन सभी चीजों को बढ़ावा देता है नशे की लत में पड़े हुए इंसान को अच्छे और बुरे का अंतर समझ नहीं आता वो अपने ही परिवार, सम्पत्ति का दुश्मन बन जाता है। डीएम ने बताया कि आज समाज को जरूरत है ऐसे लोगों कि जो सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और जागरूकता के कार्यक्रम चलायें उनको चिन्हित कर सम्मानित किया जाये ताकि बाकि लोगों को भी उनसे प्रेरणा मिले। हरवेंद्र राणा ने बताया कि सभी सामाजिक मुद्दों पर प्रसाशन की तरफ से पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया गया।