जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: Apple ने बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज से आखिरकार पर्दा उठा दिया है। इस बार कंपनी ने चार नए मॉडल्स—iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max—लॉन्च किए हैं। नई सीरीज में बेहतर कैमरा, दमदार प्रोसेसर और बड़ी डिस्प्ले के साथ कई इनोवेटिव फीचर्स शामिल किए गए हैं।
iPhone 17 की कीमत
अमेरिका में शुरुआती कीमत: $799
भारत में संभावित कीमत: ₹79,900
वहीं, iPhone 17 Pro की कीमत अमेरिका में $1,199 और
iPhone 17 Pro Max की कीमत $1,299 रखी गई है।
भारत में इनकी कीमतें क्रमशः ₹1.29 लाख और ₹1.49 लाख तक जा सकती हैं।
प्री-ऑर्डर और उपलब्धता
प्री-ऑर्डर शुरू: 12 सितंबर से
डिलीवरी और स्टोर में उपलब्ध: 19 सितंबर से
iPhone 17 के प्रमुख फीचर्स
डिस्प्ले: बड़ी 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले, iPhone 16 से बड़ा आकार
कैमरा: 48MP का नया प्राइमरी कैमरा
नया 24MP का सेल्फी कैमरा (अब तक का सबसे बड़ा फ्रंट कैमरा सेंसर)
चिपसेट: लेटेस्ट A19 चिप, जो शानदार गेमिंग और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस देता है
बैटरी: बेहतर बैटरी बैकअप
25W MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
Apple के अन्य प्रोडक्ट्स की भी लॉन्चिंग
iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ Apple ने अपनी स्मार्टवॉच की नई रेंज भी लॉन्च की:
Apple Watch Series 11
Apple Watch Ultra 3
Apple Watch SE 3
इसके अलावा, AirPods Pro 3 को भी पेश किया गया, जिसमें बेहतर नॉइज़ कैंसलेशन और बैटरी परफॉर्मेंस का दावा किया गया है।
बता दें कि,Apple ने इस बार अपने iPhone लाइनअप को बेहद पावरफुल और प्रीमियम फीचर्स से लैस किया है। iPhone 17 का डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस यूजर्स को एक नए स्तर का अनुभव देने का वादा करता है। वहीं, Apple Watch और AirPods में भी महत्वपूर्ण अपग्रेड्स देखने को मिले हैं।

