Thursday, July 24, 2025
- Advertisement -

रालोद में दो फाड़ को पाटना चंदन के लिए चुनौती

  • रालोद के बड़े नेता जिलाध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर जयंत चौधरी से कर चुके शिकायत
  • बिजनौर में रालोद के बड़े पदाधिकारी जिला संगठन से बना चुके दूरी

बृजवीर चौधरी |

बिजनौर: जनपद बिजनौर लोकसभा सीट पर मीरापुर के विधायक चंदन चौहान को रालोद पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। यहां से दर्जनों जाट नेता भाजपा से टिकट मांग रहे थे। जिले के अंदर रालोद में पहले से ही दो फाड़ चल रहे है। रालोद के जिलाध्यक्ष से रालोद के अधिकांश बड़े नेता नाराज हंै और दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष से शिकायत भी कर चुके। इस लिए चंदन के लिए रालोद नेताओं को एकजुट कर मनाना टेढ़ी खीर साबित होगी।

भले ही अभी तक लोकसभा चुनाव तिथियों की घोषणा न हुई हो, लेकिन लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका। बिजनौर में भाजपा और रालोद ने अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए। हालाकि सपा, बसपा और कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले।
बिजनौर लोकसभा सीट की बात करे तो ये सीट रालोद के खाते में चली गई। जबकि इस सीट से भाजपा कई दिग्गज नेता टिकट की जुगत में लगे थे।

इस सीट पर बडेÞ चेहरे मोहित बेनीवाल, राजा भारतेंद्र, एश्वर्य चौधरी उर्फ मौसम, रविंद्र चौधरी, मंजू चौधरी, सीताराम राणा और प्रिंस चौधरी सहित कई दिग्गज जाट नेता टिकट पाने के लिए रात-दिन एक किए थे। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक चरणवंदना हो रही थी, लेकिन सीट रालोद के खाते में जाने से सभी के सपने टूट गए।

रालोद ने बिजनौर से गुर्जर नेता मीरापुर से विधायक चंदन चौहान पर अपना दांव खेला है। हालाकि ये सीट जाट बाहुल्य सीट मानी जाती है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान चंदन चौहान के पिता स्व. संजय चौहान इस सीट पर रालोद और भाजपा के गठबंधन से सांसद चुने गए थे। अब वर्ष 2024 में इस सीट पर संजय चौहान के बेटे चंदन चौहान मैदान में दो-दो हाथ करेंगे।

बता दें कि बिजनौर जिले में रालोद नेताओं में दो फाड़ चल रहा है। इससे यहां पर रालोद लोकसभा प्रत्याशी को रालोद के पदाधिकारियों को एकजुट करना बड़ी चुनौती होगी। जनपद में रालोद के बड़े पदाधिकारी रालोद के जिला अध्यक्ष से खासे नाराज है। इसकी शिकायत भी पूर्व सांसद मुंशीराम पाल सहित कई कई बड़े पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से की थी। साथ ही जिले की मीटिंग में भी आना बंद कर दिया था। उधर इस मामले में जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एकजुट होने का निर्देश दिया था।

उधर भाजपा से टिकट की चाहत रखने वाले नेताओं को मनाना भी टेढ़ी खीर होगा। हालाकि रालोद के प्रत्याशी चंदन चौहान के पिता स्व. संजय चौहान बिजनौर सीट से सांसद रह चुके। इसके अलावा कई बिजनौर विधानसभा से चुनाव लड़कर हार चुके प्रत्याशी डा. नीरज चौधरी भी बिजनौर लोकसभा से टिकट मांग रहे थे। उन्हे टिकट न मिलने से उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। हालाकि रालोद जिलाध्यक्ष नागेंद्र पंवार ने दावा किया कि रालोद में कोई भी दो फाड़ नहीं, रालोद बेल्डिंग से भी अलग नहीं होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Ramayan: इतिहास रचने को तैयार ‘रामायण’, भारी-भरकम बजट से हिला रहा है फिल्म इंडस्ट्री

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

वर्षा ऋतु जनित रोगों से बचना जरूरी

नीतू गुप्तालंबी ग्रीष्म ऋतु की गर्मी की परेशानी के...

किडनी स्टोन का समय से करें इलाज

बदलती लाइफस्टाइल की वजह से किडनी से संबंधित कई...

Shamli News: शामली के पांच युवकों की मौत से कोहराम

जनवाणी संवाददाताशामली: पानीपत—खटीमा हाइवे पर सडक हादसे में दो...

Meerut News: मेरठ समेत देश के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने...
spot_imgspot_img