Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमजबूरी है, लेकिन हेलमेट तो पहनिए जनाब !

मजबूरी है, लेकिन हेलमेट तो पहनिए जनाब !

- Advertisement -
  • एक बाइक पर पूरा परिवार, नहीं लगाए हैं हेलमेट भी, दे रहे हादसों को न्योता

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: त्योहार है, लेकिन परिवार की सुरक्षा भी तो हमें ही करनी है। अब इन साहब को ही देख लो। बाइक पर पूरा परिवार बैठा रखा है और हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है। इस दौरान हादसा हो जाए तो जान पर बन आएगी। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने को काफी संख्या में युवा मजबूरी समझते हैं। पकड़े जाने के डर से ही कुछ लोग दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनते हैं, लेकिन यह धारणा उचित नहीं है।

08 15

इस धारणा को बदलना होगा। हेलमेट पहनने से कई तरह की सुरक्षा मिलती है। यह समझकर अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी मानते हुए हेलमेट पहनने की आदत डालनी चाहिए। पहली बात तो हेलमेट पहनने से वाहन चलाते समय होने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटना में हेलमेट सिर की सुरक्षा करता है। आजकल ज्यादातर दुर्घटनाओं में मौत दोपहिया वाहन सवारों की हो रही हैं,

07 14

क्योंकि यह लोग वाहन चलाते समय अपने सिर पर हेलमेट नहीं पहनते, जिस कारण उन्हें चोट लग जाती है। इसलिए जब भी स्कूटी या फिर बाइक पर घर से निकलें तो हेलमेट जरूर पहनें। उधर, भैयादूज को लेकर भैंसाली बस अड्डे पर यात्रियों की पूरे दिन भारी भीड़ लगी रही। बस में बैठने के लिए यात्रियों ने बस की खिड़कियों का भी सहारा लेना पड़ा। या फिर यूं कहिए कि रोडवेज बस हांफ-सी गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments