- आधार अपडेट न होने से लाभार्थियों को होना पड़ा है परेशान
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: वृद्धावस्था पेंशन के लिए आधार को खाते से लिंक कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है। अब सभी पेंशन भोगियों को खाते से आधार कार्ड लिंक कराना होगा। बिना आधार कार्ड लिंक अब उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी। योजना को पारदर्शी बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग आधार सीडिंग में जुटा हुआ है। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित छात्रवृत्ति योजना के बाद अब वृद्धावस्था पेंशन योजना को भी आधार से लिंक कराया जा रहा है।
योजना में पात्रों में मृतकों के लाभान्वित होने की शिकायत दूर करने के लिए विभाग ने यह करना शुरू कर दिया है। आधार अनिवार्य होने के बाद जिले में योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों को अपने बैंक खाते और पेंशन को आधार से लिंक करवाना होगा। आधार के प्रमाणीकरण के लिए समाज कल्याण विभाग विशेष अभियान भी चलाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ. मुश्ताक अहमद ने बताया कि किसी भी साइबर कैफे से आधार जोड़ा जा सकता है।
इसके बाद बैंक जाकर अपने खाते से आधार को लिंक कराना होगा। आधार अपडेट न होने की दशा में लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बैंक खातों के संचालन के लिए केवाईसी भी कराना अनिवार्य होगा।
हालांकि, अभी विभागीय स्तर से अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है। लाभार्थियों का आधार लिंक कराए जाने का कार्य लगातार जारी है।
उन्होंने बताया कि जिले में आधार कार्ड लिंक नहीं होने से समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन रुक सकती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने लाभार्थियों से कहा कि वे जनसेवा केंद्र पर अपने आवेदन को आॅनलाइन तरीके से आधार कार्ड से लिंक करा लें। बैंक खाते की केवाईसी भी करा लें। आधार कार्ड लिंक नहीं कराने वाले लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि का भुगतान नहीं हो सका है।
बिना केवाईसी नहीं मिलेगी पीएम सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में केंद्र सरकार ने दो बड़े बदलाव किए गए हैं। किसानों को 11वीं किश्त बिना केवाईसी पूरी कराए नहीं मिलेगी। लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद ही उनकी किस्त खातों में पहुंच सकेगी। शासन से आदेश आने के बाद विभाग ने किसानों से केवाईसी कराने के लिए कहा है। किसान बैंकों में जाकर केवाईसी कराएंगे।
इसके अलावा सरकार ने अगला बदलाव किस्त के स्टेटस को लेकर है। अब केवल आधार नंबर और अकाउंट नंबर से स्टेटस चेक किया जा सकेगा। लाभार्थी को ई-केवाईसी न कराने पर 11वीं किस्त का लाभ प्राप्त नहीं होगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी किसानों से अपील की गई है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को अब आधार बेस्ड किया जा रहा है। अप्रैल 2022 से आधार बेस्ड भुगतान प्रक्रिया लागू होगी। बैंकों में जाकर किसान अपना केवाईसी कराए, अन्यथा वह किस्त से वंचित रह सकते हैं।