Sunday, June 30, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsजंगल में आग लगाकर इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा

जंगल में आग लगाकर इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा

- Advertisement -
  • स्वयं को आग से खेलने वाला खतरों का खिलाड़ी बताने वाले तीन युवकों के खिलाफ गैरसैंण चमोली थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: गढ़वाल मंडल के जंगलों में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है वन विभाग की ओर से अब तक 37 लोगों को पकड़ा जा चुका है, सभी कम उम्र के थे। समूचे गढ़वाल मंडल में 300 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। 350 हेक्टेयर जंगल जल चुका है। वन कर्मी जान जोखिम में डालकर जंगलों को बचा रहे हैं। वहीं कुछ सिरफिरे जंगल में आग लगाकर आग से खेल रहे हैं। ऐसे ही तीन सिरफिरे युवकों ने जंगल में आग लगाई और अपने को आग से खेलने वाला खतरों का खिलाड़ी बताकर वीडियो इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के आधार पर वन विभाग की ओर से एक्शन लिया गया। शनिवार की देर शाम थाना गैरसैंण चमोली में तीन युवकों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वन संरक्षक डीएस मीणा ने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा वन को आग लगाये जाने के सम्बन्ध में एक वीडियों बनाकर ईस्टाग्राम में डाला गया, जिसमें उनके द्वारा आग लगाने एवं आग से खेलने सम्बन्धी वक्तव्य पोस्ट किया गया। इस वीडियों को ईस्टाग्राम में डालकर वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाते हुए भय फैलाने का कार्य किया गया।

उक्त के क्रम में वन विभाग द्वारा पुलिस विभाग को उक्त वीडियों की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया गया। इस क्रम में थानाध्यक्ष, थाना गैणसेण द्वारा उक्त वीडियों बनाये जाने से सम्बन्धित जांचकर तीन आरोपी बृजेश कुमार, सलमान एवं शुखलाल के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 एवं आईपीसी की सम्बन्धित धाराओं तथा सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीकृत कर एफआईआर शनिवार को पंजीकृत की गई है। इस कार्यवाही से कुछ अराजक तत्वों द्वारा वनों में आग लगाये जाने के प्रयासों को विफल करने हेतु डैटरेन्ट के रूप में बल मिलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments