नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॅाफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच है। जिमसें आज दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड आमने सामने की टक्कर पर हैं। मैच जल्द ही शुरू होने वाला है। अब देखना यह है कि, फाइनल में कौन सी टीम भारत को टक्कर देगी?
बता दें कि, यह दोनों ही टीमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करती हैं, लेकिन बड़े मैचों में दबाव में आ जाती हैं। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन न्यूजीलैंड के ग्रुप ए के अपने अंतिम मुकाबले में भारत से हार मिली थी।
मिचेल सेंटनर की अगुआई में न्यूजीलैंड ग्रुप ए में भारत के बाद दूसरे स्थान पर रहा, जबकि दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया से आगे शीर्ष पर रहा। आज न्यूजीलैंड और साउथ अफ़्रीकी के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच है। दोनों में से जो विजेता होगा वही फ़ाइनल में भारत से भिड़ेगा।