Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

जहां चाह होती है, राह खुद ब खुद निकल आती है: चित्रांगदा सिंह


सुभाष शिरढोनकर

बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉक डाउन का भरपूर फायदा उठाते हुए हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म की पटकथा पूरी कर ली। लॉक डाउन के दौरान उन्होंने अपना सारा वक्त फिगर वर्क आउट और शॉर्ट फिल्म की पटकथा लिखने में बिताया जिसका नतीजा उनके लिए सुखद ही रहा। चित्रांगदा सिंह अब पहले के मुकाबले ज्यादा तरोताजा और सैक्सी नजर आने लगी हैं। उन्होंने जो पटकथा तैयार की है, उस की शूटिंग भी वह बहुत जल्द शुरू करेंगी। फिल्म की स्टार कास्ट और दूसरे जरूरी मसलात पर माथा पच्ची का दौर जारी है।  प्रस्तुत है चित्रांगदा सिंह के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:
आपने कमर्शियल और आॅफबीट सिनेमा के बीच अच्छा संतुलन बनाए रखा है लेकिन ‘सूरमा’ के जरिए आप प्रोडक्शन में शुरुआत कर चुकी हैं। क्या अब आपके प्रशंसक आपको सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए तरस जाएंगे?
-मैं बेशक फिल्म मेकिंग में आ चुकी हूं लेकिन मैंने एक्टिंग से संन्यास नहीं लिया है। मैं  फिल्में बनाने के साथ-साथ ‘बॉब बिस्वास’ जैसे शानदार केरेक्टर वाली फिल्में हमेशा करती रहूंगी। कमर्शियल और आॅफबीट सिनेमा के बीच मैंने जो संतुलन स्थापित किया है, वह आगे भी इसी तरह देखने मिलता रहेगा। यह इंसानी फितरत है कि वह लगातार आगे बढ़ते रहना चाहता है। फिल्म मेकिंग में मेरा आना इसी का एक संकेत है। हो सकता है कि आगे चलकर मैं खुद ही डायरेक्शन करने लग जाऊं।
बॉब बिस्वास में आप पहली बार अभिषेक बच्चन के अपोजिट नजर आएंगी। इसमें आपका किस तरह का किरदार है?
-अभिषेक इसमें एक पेशेवर कातिल के किरदार में हैं, जबकि मेरा केरेक्टर बिलकुल सरप्राइजिंग होगा। फिलहाल इसके बारे में मैं कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन इतना यकीन के साथ कहना चाहूंगी कि आॅडियंस को मेरे इस किरदार में एक बिलकुल अलग तरह की चित्रांगदा नजर आएगी।
आज आप एक्टिंग और फिल्म मेकिंग दोनों में काफी अधिक बिजी हैं। ऐसे में पहले की तरह अपने वर्क आउट के लिए समय किस तरह निकाल पाती हैं?
-निश्चित ही जब हम किसी काम में व्यस्त होते हैं, तब अपने लिए समय निकाल पाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन यदि आपको चुस्त-दुरूस्त रहना है तो समय निकालना ही पड़ता है। जहां चाह होती है वहां राह खुद ब खुद निकल आती है। लॉक डाउन के दौरान मैंने सारा फोकस सिर्फ अपने फिगर पर ही रख रखा था। इस दौरान मैंने 17 किलो वजन कम किया है।
पति से अलग होने के बाद बेटे के प्रति जिम्मेदारी का भाव कितना बढ़ा है?
-अब एक वही तो है जिसके लिए जीना है। वह अब 11 का हो जाएगा। अपना खाली समय मैं सिर्फ और सिर्फ उसके साथ गुजारना पसंद करती हूं। मुझे पार्टी और इवेंट में जाना ज्यादा पसंद नहीं है। यदि ज्यादा हुआ तो मेरी शिरकत बस ब्यूटी कॉंटेस्ट और रेंप शो तक सीमित रहती है। बेटे के साथ रहकर मैं दिन भर के सारे तनाव को भूल जाती हूं। अपने बेटे के साथ स्विमिंग करना मेरा परफैक्ट टाइम पास है।
ड्रग्स कनेक्शन में बॉलीवुड की कई दिग्गज अभिनेत्रियों का नाम सामने आ रहा है। ज्यादातर बड़ी एक्ट्रेस नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के निशाने पर हैं। इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
-जो भी हैं, फिलहाल शक के दायरे में हैं, सबूत किसी के खिलाफ सामने नहीं आ सका है। ऐसे में किसी के खिलाफ कुछ कहना या अनावश्यक रूप से अपनी राय रखना उचित नहीं होगा।
देश भर के सारे थियेटर पिछले छह महीने से बंद हैं। फिलहाल उनके खुलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। बड़ी बड़ी फिल्में सिर्फ ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। ऐसे में आप फिल्मों का भविष्य किस रूप में देखती हैं?
-उम्मीद पर दुनिया कायम है। वक्त आने पर सब कुछ ठीक होगा। अंधेरा छंटेगा और फिर एक नई सुबह होगी। थियेटर में फिल्में देखने का अपना अलग ही आनंद है। वह आनंद ओटीटी पर कभी आ ही नहीं सकता। ओटीटी सिर्फ वक्त के साथ समझौता भर है, लेकिन यहां पर भी घाटे का सौदा नहीं है। जिन मेकर्स ने अपनी फिल्में ओटीटी पर रिलीज कीं, उन्होंने भी काफी मुनाफा कमाया है। मुझे लगता है कि इस संकट से उबरने के बाद फिल्मों का भविष्य और भी सुनहरा हो जाएगा।
इतनी कामयाबी के बावजूद बड़े बैनर्स ने आपके साथ काम करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसा क्यों रहा?
-मैंने लाइट मूवीज से ‘ए’ ग्रेड की फिल्मों तक का सफर तय किया है। मैं जिनके साथ काम करती हूं, वे सभी लोग मेरे लिए बड़े होते हैं। यदि वे बड़े न होते तो मैं इस मुकाम तक किस तरह पहुंच पाती। यदि आपका आशय ‘धर्मा प्रोडक्शन’ और ‘यशराज फिल्स’ से है तो मुझे यकीन है कि एक न एक दिन इनके साथ भी काम करूंगी। एक एक्ट्रेस के तौर पर नहीं तो इनके साथ मिलकर अपनी फिल्म बना सकती हूं। मुझे लगता है कि आने वाले वक्त में, मैं वह सब कुछ हासिल कर सकूंगी जो मैंने सोच रखा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img