Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood News‘पाताल लोक 2’ में नजर आएंगे जयदीप अहलावत

‘पाताल लोक 2’ में नजर आएंगे जयदीप अहलावत

- Advertisement -

CINEWANI 1


जयदीप अहलावत की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब प्राइम वीडियो ने इसका दूसरा सीजन अनाउंस किया है। खबरों की मानें तो ‘पाताल लोक 2’ के लिए जयदीप को 20 करोड़ की फीस मिलेगी जबकि इसके पहले सीजन के लिए उन्हें सिर्फ 40 लाख मिले थे। रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले जयदीप अहलावत आर्मी में जाना चाहते थे, लेकिन बदकिस्मती से वह एसएसबी में फेल हो गए और अपने ख्वाबों को पूरा करने का अवसर उनके हाथ से निकल गया।

इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को कैरियर बनाने के इरादे से एफटीआईआई ज्वाइन किया। एफटीआईआई से पासआउट होते ही वह सपनों की नगरी मुंबई आ गए। प्रियदर्शन की अक्षय कुमार स्टॉरर ‘खट््टा मीठा’ (2010) के एक नेगेटिव रोल से उन्होंने अपनी एक्टिंग पारी की शुरुआत की। इम्तियाज अली की ‘रॉक स्टार’ (2011) में वह रनबीर कपूर के बड़े भाई की भूमिका में नजर आए। अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर’ (2012) में शाहिद खान के किरदार के लिए उन्हें खूब प्रशंसा मिली। क्राइम फिक्शन सीरीज ‘पाताल लोक 2’ का निर्माण शुरू हो चुका है। इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में यह सीरीज दर्शकों के लिए आ सकती है।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments