- एनएच-58 पर लगा जाम, घंटों फंसे सैकड़ों वाहन
- बागपत बाइपास के समीप अचानक ट्रक के खराब होने से बिगडेÞ हालात
- जाम में फंसे वाहन चालक बाट जोहते रहे, लेकिन नहीं पहुंची पुलिस
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एनएच-58 बागपत बाइपास पर शुक्रवार की देर शाम अचानक जाम लग जाने की वजह से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने रांग साइड निकलने का प्रयास किया, उसकी वजह से हालात और भी ज्यादा खराब हो गए। एनएच-58 पर बागपत बाइपास के समीप अचानक एक ट्रक खराब हो गया। रोड पर अचानक ट्रक के खराब होने की वजह से कुछ ही देरी में वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इस दौरान जल्दी निकलने की होड के चलते कुछ वाहन चालकों ने सड़क की एक साइड जाम कर दी।
जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयीं। हालात कितने खराब हो गए थे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाईवे के बागपत बाइपास से लेकर रोहटा रोड तक लग गया। जाम में सैकडों वाहन फंस गए। इन वाहनों के बीच कई एम्बुलेंस भी फंसी थीं जिनमें मरीज मौजूद थे। जाम में फंसे कुछ वाहन चालकों ने 112 पर काल कर पुलिस मदद बुलानी चाही। ताकि जाम को खुलवाया जा सके,
लेकिन कई बार काल किए जाने के बाद भी पुलिस वाले मदद को नहीं पहुंचे। हालात उस वक्त ज्यादा खराब हो गए जब कुछ वाहन चालकों ने हाइवे पर कट से होकर रांग साइड निकलने का प्रयास किया। रांग साइड से निकलने की वाहन चालकों की गलती की वजह से हालात और भी ज्यादा खराब हो गए। कुछ ही देर में दूसरी साइड पर भी सड़क जाम हो गयी।
हालात दोनों ओर जाम लगने के चलते हालात ज्यादा खराब हो गए। हालांकि हाइवे की दूसरी साइड से जो राइट साइड जा रहे थे वो वाहन जरूर निकलते रहे, लेकिन जो वाहन रांग साइड से गए थे वहां जाकर फंस गए। घंटों तक यह हालात बने रहे लेकिन पुलिस वाले मदद को नहीं पहुंचे। कुछ वाहन चालकों ने ही अपनी गाड़ियों से निकल निकलकर जाम खुलवाने का काम किया गया।