- कॉमन सिविल कोड के खिलाफ रखा गया प्रस्ताव
- ज्ञानवापी मस्जिद समेत अन्य धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए भी रखा जाएगा प्रस्ताव
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: जमीयत उलेमा ए हिन्द की राष्ट्रीय प्रबन्धक कमेटी का अधिवेशन रविवार को दूसरे दिन भी जारी है। जमीयत के विभिन्न प्रांतों से आए अध्यक्ष और उलेमा विभिन्न मुद्दों पर अपने प्रस्ताव रख रहे हैं। प्रो. नोमान शाहजहापुरी ने कॉमन सिविल कोड के खिलाफ अपना प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन सांसद मौलाना बदरूद्दीन अजमल ने किया।
आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022
नगर के ईदगाह मैदान में चल रहा जमीयत अधिवेशन अपने तीसरे और आखिरी चरण में पहुंच गया है। अधिवेशन में अभी तक देश में नफ़रत के बढ़ते हुए दुषप्रचार को रोकने के उपायों पर विचार का प्रस्ताव, इस्लामोफ़ोबिया की रोक थाम के विषय में प्रस्ताव, अल्पसंख्यकों के शैक्षिक और आर्थिक अधिकारों पर विचार, मुस्लिम वक्फ संपत्तियों के संबंध में प्रस्ताव, सद्भावना मंच को मजबूत करने पर विचार, सोशल मीडिया पर ऐसे संक्षिप्त संदेश पोस्ट करें जो इस्लाम के गुणों और मुसलमानों के सही पक्ष को उजागर करें|
फलिस्तीन और इस्लामी जगत के संबंध में प्रस्ताव, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित प्रस्ताव, कॉमन सिविल कोड के विरोध में प्रस्ताव रखे जा चुके हैं।
ज्ञानवापी मस्जिद पर भी रखा जाएगा प्रस्ताव
अधिवेशन के दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद समेत देश में विभिन्न धार्मिक स्थलों को लेकर बढ़ रहे विवाद पर भी प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिन्हे पास कर जमीयत इन प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्य शुरू करेगी।