Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में भारी मतदान, श्री माता वैष्णो देवी सीट पर रिकार्ड वोटिंग

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान बुधवार शाम खत्म हो गया। दूसरे दौर में छह जिलों की कुल 26 सीटों के लिए मतदान कराया गया। इस चरण में 25 लाख से अधिक मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। दूसरे दौर में श्रीनगर जिले की आठ सीटों पर मतदान हुआ।

इसके बाद रियासी में छह, बडगाम में पांच, रियासी और पुंछ में तीन-तीन और गांदरबल में दो सीटों पर मतदान कराया गया। शाम 5 बजे तक जम्मू कश्मीर में 54.00 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 71.81 फीसदी वोटिंग रियासी जिले में तो सबसे कम श्रीनगर जिले में 27.31 फीसदी दर्ज की गई। दूसरे चरण में रियासी जिले की श्री माता वैष्णो देवी सीट पर सबसे ज्यादा 75.29 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि, आंकड़ों में बदलाव संभव है।

इससे पहले 18 सितंबर को हुए पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा 80.20 फीसदी वोटिंग किश्तवाड़ जिले में तो सबसे कम पुलवामा जिले में 46.99 फीसदी दर्ज की गई थी।

सीटवार मतदान के आंकड़े

जिला सीट मतदान % (शाम 5 बजे तक)
बडगाम बडगाम 62.5
बडगाम बीरवाह 47.18
बडगाम खानसाहब 54.16
बडगाम चरार-ए-शरीफ 66
बडगाम चाडूरा 67.7
गांदरबल कंगन (एसटी) 53.44
गांदरबल गांदरबल 67.6
पुंछ मेंढर (एसटी) 69.67
पुंछ पुंछ हवेली 72.71
पुंछ सुरनकोट (ST) 72.18
राजोरी बुद्धल (एसटी) 66.95
राजोरी कालाकोट-सुंदरबनी 66.37
राजोरी नौशेरा 69
राजोरी राजोरी (एसटी) 68.6
राजोरी थन्नामंडी (ST) 68.44
रियासी गुलाबगढ़ (एसटी) 72.19
रियासी रियासी 69.09
रियासी श्री माता वैष्णो देवी 75.29
श्रीनगर सेंट्रल शालतेंग 29.09
श्रीनगर छानपोरा 26.95
श्रीनगर ईदगाह 34.65
श्रीनगर हब्बाकदल 15.8
श्रीनगर हजरतबल 30.24
श्रीनगर खानयार 24
श्रीनगर लाल चौक 30.44
श्रीनगर जद्दीबल 28.36
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...

Bijnor News: झोपड़ी में गुजर बसर कर रहा गरीब परिवार, नहीं मिला पीएम आवास का लाभ 

जनवाणी संवाददाता | नूरपुर: योगी सरकार भले ही आवास योजना चला...

Badrinath Dham: बदरीनाथ मंदिर के खुले कपाट, जयकारों से गूंजा धाम, सीएम धामी ने भी किए दर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत में ब्लॉक हुए इमरान खान और बिलावल भुट्टो के ‘X’ अकाउंट, पहलगाम हमले के बाद बड़ा कदम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वंबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img