Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliजवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 30 को

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 30 को

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। जिले में पिछले सत्र में 80 सीटों पर प्रवेश लिए गए थे। इस बार 4020 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
शामली जवाहर नवोदय विद्यालय की बिल्डिंग पूरी तरह से तैयार होने के साथ वहां शिक्षण कार्य भी शुरू हो गया है। पूर्व के दो सालों में कोरोना के चलते आनलाइन कक्षाएं संचालित की गई थी।

इस सत्र में पूरी तरह से कक्षाएं संचालित होने का अनुमान है। कक्षा छह में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय में 80 सीटें हैं जिसमें 4020 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 30 अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

जिले के हिंदू कन्या व जैन कन्या इंटर कॉलेज को छात्राओं के लिए रखा गया है जबकि वीवी इंटर कॉलेज में छात्रों की प्रवेश परीक्षा होगी। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य किरण प्रकाश ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है।

अभी सीट कनफर्म नहीं हो सकी है। पूर्व के सत्र में 80 सीटों पर प्रवेश लिए गए थे लेकिन इस सत्र में 50 सीटो पर प्रवेश का अनुमान है। मुख्यालय से गाइडलाइन के बाद ही सीटें तय की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments