जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात जेईई मुख्य परीक्षा (JEE Main 2020) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार जेईई मेन 2020 में 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। छात्र अपना रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की यह परीक्षा कोविड-19 के कारण दो बार टली और अंतत: सितंबर के पहले सप्ताह में हुई। सबसे ज्यादा तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं, वहीं दिल्ली में पांच, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश में तीन, हरियाणा दो और गुजरात तथा महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं।
Twenty-four candidates score 100 percentile in JEE (Main) exams; highest eight students from Telangana: National Testing Agency (NTA) pic.twitter.com/6EI3YNwKJ4
— ANI (@ANI) September 11, 2020
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की मुख्य परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच हुई। आईआईटी, एनआईटी और केन्द्र सरकार से वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से करीब 74 फीसदी ने परीक्षा दी थी।
जेईई मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा।