Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeEducationजेईई मेन परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

जेईई मेन परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शनिवार को जेईई मेन यानि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023, सत्र 2 का परिणाम जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अधिकारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उ

दरअसल, एनटीए की तरफ से यानि 24 अप्रैल को फाइनल आंसर-की जारी की गई थी। वहीं, इसके बाद अब यह जिसके बाद अब अंतिम परिणाम जारी किया गया है। बता दें कि, एनटीए की तरफ से एआईआर रैंक जारी की गई है। जिसको छात्र वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

जो छात्र इस परीक्षा में सफल टॉप 2.5 लाख रैंक वाले हैं वह जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दे सकते हैं। जेईई एडवांस्ड में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देश की आईआईटी में बी-टेक के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि, ओसीआई/पीआईओ छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जेईई मेन क्वालीफाई अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 30 अप्रैल से शुरू होगा। पंजीकरण सभी अभ्यर्थियों के लिए 7 मई को शाम 5 बजे समाप्त होगा।

ऐसे चेक कर सकते हैं स्कोर

  • आधिकारिक जेईई वेबसाइट वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

  • अपनी साख दर्ज करें जैसे कि आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन।

  • परिणाम सामने होगा,इसकी एक प्रति भविष्य के लिए रख लें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments