विवेक ओबेराय ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के अंदर चल रही पालिटिक्स पर खुलकर बात की। लगभग 20 साल पहले भी उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई पर रोशनी डालने की कोशिश की थी। इस तरह प्रियंका चोपड़ा जोनस के बाद विवेक ओबेराय बालीवुड के दूसरे ऐसे एक्टंर हैं जिन्होंने अपनी पीड़ा बयां करने की कोशिश की है।
दरअसल प्रियंका ने भी कुछ दिनों पहले बॉलीवुड छोडकर हॉलीवुड में सेटल होने के कारणों पर खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें फिल्मों में कास्ट नहीं करते हुए किनारे धकेला जा रहा था। प्रियंका चोपड़ा की तर्ज पर विवेक का कहना है कि ‘फिल्म शूट आउट एट लोखंडवाला‘ में अवार्ड विनिंग परफार्मेंस देने के बावजूद भी मुझे 14 महीनों तक कोई काम नहीं मिला।
मेरे लिए वह सब कुछ बहुत फ्रस्ट्रेटिंग था लेकिन तब मैने सोशल सर्विस और बिजनेस की तरफ ध्यान देना शुरू किया। ‘मुझे खुशी है कि मैं अग्नि परीक्षा देकर ऊपर आया और बच गया लेकिन हर कोई मेरी तरह खुशकिस्मत नहीं होता है। यहां ज्यादातर लोगों को बेमतलब की पालिटिक्स और लोगों की लाबिंग, घेरे रहती है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1