जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: कुंवर सत्यवीरा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डा. महेंद्र सिंह कौरव द्वारा वीरा चैरिटबल सोसायटी के सचिव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवर उदयन वीरा, कुंवरानी रूचि वीरा पूर्व विधायक एवं उमेश गुप्ता कैंपस डाइरेक्टर के मार्गदर्शन में प्राचीन रसायन विज्ञान में भारतीय वैज्ञानिकों की भूमिका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। झलक बीएससी तृतीय वर्ष को प्रथम स्थान, मारिया नफीस बीएससी तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान मिला।