कोविड संकट पर PM मोदी ने मिलाया था फोन,
हेमंत सोरेन बोले- उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की
जनवाणी ब्यूरो |
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ते हालात के बीच PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने ‘मन की बात’ की। सोरेन ने कहा, ‘बेहतर होता कि प्रधानमंत्री काम की बात करते और काम की बात सुनते।
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई, जब PM ने सोरेन के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 6, 2021