नमस्कार, आपका दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर अभिनंदन स्वागत है। अगर आप बेरोजगार हैं, तो ध्यान रखिए अगले दो महीने में आपके पास 11 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए ऑप्शन हैं। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 19 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं।
यह नौकरी भी इंडियन एयरफोर्स, हेल्थ डिपार्टमेंट, सरकारी बैंको जैसे 10 बड़े विभागों में निकली हैं। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 551, इंडियन नेवी में 275, कर्मचारी चयन आयोग में 4500, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 254, इंडियन एयरफोर्स में 250, राजस्थान हेल्थ डिपार्मेंट में 3309, इंडियन रेलवे में 2,521, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 64, भारत तिब्बत सीमा पुलिस में 286 और रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 260 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने राजस्थान समेत देशभर 551 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 23 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
एजीएम- बोर्ड सेक्रेटरी कॉर्पोरेट गवर्नेंस
- ICSI से सीएस परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही 12 साल का अनुभव भी जरूरी है।
एजीएम डिजिटल बैंकिंग और मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम/ चीफ मैनेजर मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम
- आईटी में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए।
- बैंकिंग या फाइनेंशियल सर्विस में काम करने का 12 साल का अनुभव होनी चाहिए।
- चीफ मैनेजर, मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम पद के लिए अनुभव 10 साल जरूरी है।
आयु सीमा
एजीएम बोर्ड सेक्रेटरी एंड कॉर्पोरेट गवर्नेंस, एजीएम डिजिटल बैंकिंग, एजीएम मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है। चीफ मैनेजर मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम, चीफ मैनेजर मार्केट इकोनोमिक एनालिस्ट, चीफ मैनेजर डिजिटल बैंकिंग, चीफ मैनेजर इन्फोर्मेशन सिस्टम ऑडिट, चीफ मैनेजर सिक्योरिटी ऑफिसर, चीफ मैनेजर क्रेडिट, चीफ मैनेजर डिजास्टर मैनेजमेंट और चीफ मैनेजर पीआर एंड कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। जनरलिस्ट ऑफिसर के लिए आयु सीमा 25 से 38 साल है। वहीं फॉरेक्स ट्रेजरी ऑफिसर के लिए आयु सीमा 26 से 32 तक है।
सैलरी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित है। भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को एक लाख तक सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1180 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को केवल 118 रुपए फीस देनी होगी।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
- होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार रिक्रूटमेंट प्रोसेस पर क्लिक करें। फिर करंट ओपनिंग पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें और फीस जमा करें।
- उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें। अब फॉर्म डाउनलोड कर लें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिशियल नोटिफिकेशन
इंडियन नेवी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेवी के डाकयार्ड में ट्रेड अपरेंटिस के 275 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार 2 जनवरी तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद 28 फरवरी को रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जबकि 3 मार्च को रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार का मेरिट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
रिटन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 20-20 प्रश्न जनरल साइंस और मैथमेटिक्स के होंगे। जबकि 10 प्रश्न जनरल नॉलेज के होंगे। प्रत्येक प्रश्न डेढ़ अंक का होगा। परीक्षा मिले अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी। इस मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक-36
- फिटर-33
- शीट मेटल वर्कर-33
- कारपेंटर-27
- डीजल मैकेनिक-23
- पाइप फिटर-23
- इलेक्ट्रिशियन-21
- आर एंड ए/सी मैकेनिक-15
- गैस एवं इलेक्ट्रिक वेल्डर-15
- मशीनिस्ट-12
- पेंटर (जनरल)-12
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक-10
- मैकेनिक मशीन टूल मेंटिनेंस-10
- फाउंड्रीमैन-5
योग्यता
- नौसेना में ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए 10वीं के बाद संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।
- 10वीं क्लास में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
- आईटीआई में कम से कम 65 फीसदी अंक होने चाहिए।
कैसे करना है आवेदन
- सबसे पहले नेशनल अपरेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) के पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है।
- अब अपनी प्रोफाइल का प्रिंट आउट निकाल लें।
- अपरेंटिस भर्ती फॉर्म में दिए गए हॉल टिकट का दो प्रिंट आउट निकाल लें।
- दोनों पर लेटेस्ट पासपोर्ट फो चिपकाएं और मांगी गई जानकारियां भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेज दें।
- ऑफिसर इंचार्ज (अपरेंटिसशिप), नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल, वीएम नेवल बेस एसओ, पीओ-विशाखापत्तनम-530 014, आंध्र प्रदेश. इस पते पर आवेदन फॉर्म पहुंचने की लास्ट डेट 9 जनवरी है।
नौसेना में नोटिफिकेशन देखें
कर्मचारी चयन आयोग ने 4500 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 4 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा जिसमें सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा देशभर में केंद्र सरकार के विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A के पदों पर भर्तियां होंगी।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा 4 जनवरी 2023 से पहले पास करना भी जरूरी है।
सैलरी
- लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) – जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट (JSA) : पे लेवल-2 (19,900-63,200 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी।)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) : पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये) और लेवल-5(29,200-92,300 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी।)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A : पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी।)
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
आयु सीमा
कांस्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
इस तरह करें अप्लाई
- उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in.) पर जा सकते हैं क्योंकि आवेदन का कोई दूसरा तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- यहां रजिस्टर पर क्लिक www.ssc.nic.in करें।
- सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
- एक बार 100 रुपये फीस का भुगतान करें। फिर सभी आवेदन प्रक्रियाओं की जांच लें कि आपने सही तरीके से आवेदन किया है या नहीं।
- शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें
रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 260 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित कुल 260 पदों पर भर्ती की जाएगी को भरा जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए 32 साल तक की उम्र के उम्मीदवार BEL की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर 14 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
- ट्रेनी इंजीनियर- I
- यांत्रिक-35
- इलेक्ट्रॉनिक्स -112
- कंप्यूटर साइंस -25
- सिविल – 04
- विद्युत-04
- प्रोजेक्ट इंजीनियर – I
- यांत्रिक-26
- इलेक्ट्रॉनिक्स -38
- कंप्यूटर साइंस -05
- सिविल – 03
- इलेक्ट्रिकल – 08
आयु सीमा
- ट्रेनी इंजीनियर : अधिकतम 28 वर्ष
- प्रोजेक्ट इंजीनियर : अधिकतम 32 वर्ष
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली ने ग्रुप ए, बी, और सी के 254 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट recruitgrpabc2022.aiimsexams.ac.in पर जाकर 19 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है।
योग्यता
उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं, एमएससी, बीई, बीटेक, इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट , पीएचडी, मास्टर डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा
254 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 27 साल से 45 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
- रिटन एग्जाम
- इंटरव्यू
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग (Gen/OBC) : 3,000 रुपये
- आरक्षित वर्ग (SC/ST) : 2,400 रुपये
इस भर्ती के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- योग्यता प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
इंडियन एयरफोर्स ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, कारपेंटर के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 10वीं उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, प्रैक्टिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। एयरफोर्स में होने वाली इस भर्ती के तहत सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित इंडियन एयरफोर्स के स्टेशन में पोस्टिंग दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
- टर्नर : 20 पद
- मशीनिस्ट : 30 पद
- फिटर : 110 पद
- शीट मेटल कर्मचारी : 25 पद
- वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक : 30 पद
- कारपेंटर : 10 पद
- इलेक्ट्रिशियन : 20 पद
- ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल : 5 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
भारतीय वायु सेना के कानपुर (उत्तर प्रदेश) स्थित स्टेशन के लिए निकाली गई अप्रेंटिसशिप वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही से सम्बन्धित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र कट-ऑफ डेट पर 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Find an Apprenticeship Opportunity के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Airforce Station Kanpur Apprentice Recruitment 2022 के लिंक पर जाएं।
- अब Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- सबमिट किए गए अप्लीकेशन का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके सेव कर लें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
राजस्थान के चिकित्सा विभाग में 3309 पदों पर वैकेंसी निकली है। इनमें 1289 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर और 2020 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 24 नवम्बर से शुरू होगी। जो 23 दिसंबर तक चलेगी।
योग्यता
नर्सिंग ऑफिसर – राजस्थान में 1289 पदों पर निकली नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या फिर उनके समकक्ष योग्यता प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही, उम्मीदवार को भारतीय नर्सिंग परिषद या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना जरुरी है।
फार्मासिस्ट – 2020 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा पास होना जरुरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma) कोर्स की डिग्री या फिर फार्मेसी में बैचलर डिग्री (B.Pharma) होनी जरुरी है।
आयु सीमा
राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मेसिस्ट के 3309 पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान में लंबे समय बाद निकली नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया में रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। ऐसे में रिटन टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संसथान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- ऐसे में उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करन होगा। वहीं फीस जमा करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट निकाल सकते है।
भारतीय रेलवे रेलवे में 2,521 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indanrailways.gov.in पर जाकर 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
- न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।
- आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
- मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indanrailways.gov.in पर क्लिक करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apprentice Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद के लिंक पर Latest Recruitment के ऑप्शन पर जाएं।
- अगले पेज पर Registration के लिए मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- अब अप्लीकेशन फॉर्म भरें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत मैनेजर के 64 और 1 पद पर सर्किल एडवाइजर की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए ग्रेजुएट उमीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co पर जाकर जाकर 12 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद जीडी / इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
योग्यता
मैनेजर- मैनेजर के पद के लिए B.E./B.Tech और MBA वाले आवेदन कर सकते हैं।सर्कल एडवाइजर- उम्मीदवार IG रैंक से रिटायर्ड होना चाहिए और CAPF में काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
ऐसे होगा सिलेक्शन
सिलेक्शन के लिए शॉर्टलिस्टिंग और इंटरेक्शन शामिल होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। कुछ पदों के लिए इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। सिलेक्शन के लिए मेरिट लिस्ट डिसेंडिंग ऑर्डर में केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
फीस
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को फीस ऑनलाइन मोड में जमा करने की सुविधा दी गई है। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को 750 रुपये फीस देनी होगी। जबकि अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट की फीस माफ की गई है।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर क्लिक करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Current Vacancy पर क्लिक करें।
- अब RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON REGULAR BASIS ADVERTISEMENT के लिंक पर जाएं।
- यहां मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर लें लें।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 286 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आइटीबीपी की ऑफिशल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट और रिटन टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
- दर्जी: 18 पद
- माली: 16 पद
- मोची: 31 पद
- सफाई कर्मचारी: 78 पद
- धोबी: 89 पद
- नाई: 55 पद
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से10वीं पास होना जरुरी है।
आयु सीमा
कांस्टेबल के 287 पदों पर होने जा रही भर्ती में दर्जी, माली और मोची के पद पर 18 से 23 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। वहीं सफाई कर्मचारी, धोबी और नाई के पदों के लिए 18 से 25 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, रिटन टेस्ट के साथ मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
नमस्कार, आपका दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर विजिट करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आपकी योग्यता से यदि कोई भर्ती मैच करती है। तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई-बहन, दोस्त या रिलेटिव इसके लिए एलिजिबल है तो उन तक जानकारी को शेयर जरूर करें। इसके साथ ही नौकरी और रोजगार से जुड़ी खबरों के बारे में जाने के लिए पढ़ते रहिये www.dainikjanwani.com।